नई दिल्ली, मुंबई/ भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधासभा की 99 सीटों पर रविवार को कैंडीडेट घोषित कर दिए है जिसमें 13 महिलाएं भी शामिल है पार्टी ने 89 पुराने विधायकों को टिकट दिए जबकि 10 नए कैंडीडेट दिए है पार्टी ने 3 विधायकों के टिकट भी काट दिए है साथ ही बीजेपी ने 3 निर्दलीय को भी टिकट दिया है बीजेपी ने इस सूची में 10 SCST उम्मीदवार भी बनाए है।
बीजेपी हाईकमान की जारी लिस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और कोंग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भाकर सीट से और पूर्व केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे के पुत्र संतोष दानवे को भोकरदान सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
बीजेपी ने 3 मौजूदा विधायको के टिकट काटे है जबकि घोषित 99 सीट के समीकरण पर नजर डाली जाए तो 6 शिड्यूल्ड ट्राइव (जनजाति वर्ग) 4 शिड्यूल्ड कास्ट (अनुसूचित जाति) और 89 सामान्य सीटें है। जिसमें 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में तीन निर्दलीय विधायकों को भी प्रत्याशी बनाया है जिसमें महेश बाल्दी को उरान से राजेश बाकाने को देवली से और विनोद अग्रवाल को गोंदिया सीट से टिकट दिया है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में हारे दो कैंडीडेट को भी विधानसभा में उम्मीदवार बनाया है जिसमें चंद्रपुर लोकसभा सीट से चुनाव हारे सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर सीट से और मिहिर कोटेचा को मुलुंड सीट से प्रत्याशी बनाया हैं। इसके अलावा भाजपा ने दो भाईयों को भी टिकट दिया है जिसमें मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शैलार को बांद्रा पश्चिम से और उनके भाई विनोद शैलार को मलाड पश्चिम से टिकट दिया है।
जैसा कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें है एक अनुमान के मुताबिक महायुति में शामिल बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेगी, यह बात साफ है इसके बाद शिवसेना शिंदे गुट को और बाकी सीटें अजित पवार की पार्टी NCP में बंट जाएंगी।
आगामी महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुका २०२४ साठी भारतीय जनता पक्षाच्या केंद्रीय निवडणूक समितीने 99 उमेदवारांची पहिली यादी जाहीर केली. (1/2)#Maharashtra #BJP #MaharashtraElection2024 #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/DlLixvVbOd
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) October 20, 2024