close
दिल्लीदेश

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र टू, मुफ्त शिक्षा ऑटो ड्राइवर रेहड़ी वालों का बीमा, प्रतियोगी छात्रों को मदद का ऐलान, आप के भ्रष्टाचार की SIT से जांच

BJP
BJP

नई दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव को लेकर आज अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने केजी पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रतियोगी छात्रों आर्थिक मदद के साथ ऑटो टेक्सी ड्राइवरों और घरेलू सहायकों का 10 लाख का बीमा कराने के साथ रेहड़ी पटरी वालो को बिना गारंटी गिरवी रखे लोन देने की घोषणा की इस मौके पर बीजेपी नेता एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने आप और उसके नेता अरविन्द केजरीवाल पर खुलकर हमला किया और कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर हम इनकी सभी योजनाओं की SIT से जांच कराएंगे। साथ ही उन्होंने केजरीवाल के रावण को लेकर दिए गए बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आज एक।प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का संकल्प पत्र 2 जारी कियाइस दौरान उन्होंने बताया की पूर्व में की घोषणाओं के साथ अब बीजेपी सत्ता में आती है तो दिल्ली वासियों को और अधिक सुविधाएं देगी चूंकि भाजपा की जिन राज्यों के सरकार है हम वहां घोषित सभी योजनाएं लागू कर रहे है इसलिए हमारी सभी घोषणाएं विश्वसनीय है दिल्ली की जनता इसलिए हम पर भरोसा करेगी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में केजी पीजी तक की शिक्षा निशुल्क होगी, ऑटो टेक्सी ड्राइवरों और घर पर काम करने वाली महिला पुरुषों को 10 लाख का बीमा सरकार कराएगी। इसके अलावा UPSC और PSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों को हम 15 हजार रूपये की राशि देकर उनकी आर्थिक मदद करेंगे साथ ही एससी के छात्रों को हर माह 1000 रु की सहायता दी जाएंगी।

इस दौरान मीडिया से चर्चा में सांसद ठाकुर ने कहा कि हमारी यानि बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनती है तो हम आम आदमी पार्टी सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन की भी जांच कराएंगे उन्होंने कहा इनकी डीटीसी बस सेवा ,मोहल्ला क्लीनिक जल बोर्ड शिक्षा सहित अन्य योजनाओं की SIT गठित कर उससे जांच कराएंगे। हमारी नीति जीरो टारलेंस की होगी।

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल के उस भाषण की भी निंदा की जिसमें उन्होंने सीता हरण के समय रावण को सोने का मृग बनकर आने को बताया था उन्होंने कहा रामायण और भगवान राम सीता पर इनका ज्ञान कितना है इससे साफ होता है क्योंकि रावण नहीं बल्कि मारीच नामक राक्षस स्वर्ण मृग बनकर सीताजी के सामने आया था।

Tags : BJPNew Delhi Elections
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!