close
दिल्लीदेश

बीजेपी की 5वी लिस्ट जारी, 17 राज्यों के 111 कैंडिडेट घोषित, कंगना मंडी, मेनका सुल्तानपुर, सीता सोरेन दुमका, जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट

BJP
BJP

नई दिल्ली/ भाजपा ने आज लोकसभा प्रत्याशियों की 5वी सूची जारी कर दी है जिसमें 17 राज्यों के 111 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पार्टी ने किया है। खास बात है फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि रामायण फेम अरुण गोविल को मेरठ से मेनका गांधी को सुल्तानपुर से संवित पात्रा को पुरी से रविशंकर प्रसाद को पटना से जबकि नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से और सीता सोरेन को दुमका से बीजेपी ने टिकट दिया है।

बीजेपी ने आंध्रप्रदेश की 6 बिहार की 27 गोवा की 1 गुजरात की 6 हरियाणा की 4 हिमाचल प्रदेश की 2 महाराष्ट्र की 3 मिजोरम की 1 ओडिशा की 18 राजस्थान की 7 सिक्किम की 1 उत्तर प्रदेश की 13 तेलंगाना की 2 झारखंड की 2 कर्नाटक की 4 और पश्चिमी बंगाल की 19 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।

खास बात है इनमें जेएमएम छोड़कर हाल में बीजेपी में शामिल शिब्बू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन को दुमका से प्रत्याशी बनाया गया है और आज ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व सांसद नवीन जिंदल को पार्टी ने कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है जैसा कि जिंदल ने सोशल मीडिया X पर कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दे दी थी।

मेनका गांधी को बीजेपी ने सुलतानपुर से प्रत्याशी बना दिया है जबकि उनसे बेटे वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट काट दिया है पहले लग रहा था दोनों को बीजेपी उम्मीदवार नहीं बनायेगी लेकिन मेनका को फिर से टिकट मिल गया है वरुण की जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है अब जब मेनका गांधी को उम्मीदवार पार्टी ने बना दिया तो अब वरुण गांधी बगावत कर किसी दूसरी पार्टी से कैसे चुनाव लड़ सकेंगे? मेनका से लोग सबाल नही करेंगे,बीजेपी ने एक तरह से वरुण गांधी के सामने धर्मसंकट तो ज़रूर पैदा कर दिया है। समझा जाता है वरुण गांधी अपनी ही सरकार और पार्टी के खिलाफ मुखर रहे जिससे उनका टिकट काट दिया गया है।

रविवार को वायु सेना के एयर चीफ मार्शल रिटायर्ड आरकेएस भदौरिया ने बीजेपी ज्वाइन की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जनरल सेकेट्री विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई भदौरिया यूपी के आगरा जिले की वाह तहसील के कोरथ गांव के रहने वाले हैं। इधर गाजियाबाद से सांसद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने चुनाव नही लड़ने का ऐलान सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर कर दिया था बताया जाता है पार्टी इस बार उनका टिकट काट रही थी इससे पहले उन्होंने खुद ही इसका ऐलान कर दिया समझा जाता है आरकेएस भदौरिया को बीजेपी गाजियाबाद से प्रत्याशी बना सकती है।

Tags : BJP
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!