close
Uncategorized

बीजेपी ने मारा मैदान, चुनाव घोषित होने से पहले मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की पहली सूची जारी की, मप्र में कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों सहित 14 हारी सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित

BJP
BJP

नई दिल्ली/ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव घोषित होने से पहले ही आज भाजपा ने विधानसभा चुनाव किए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है साफ है उसने मनोवैज्ञानिक तरीके से कांग्रेस पर बढ़त पा ली हैं। मध्यप्रदेश की जो सूची जारी हुई है उसमें वह सभी 14 सीटें शामिल है जो पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी घोषित इन सभी पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। जबकि 3 पूर्व मंत्रियों को भी मौका दिया गया हैं।

दिल्ली में गत रोज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई थी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप से मोजूद रहे जिसमें मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी अचानक बुलाया गया था तो संभावित था कि बीजेपी कुछ विशेष निर्णय करने वाली है। जिसके चलते आज मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 39 विधानसभा सीटों पर और छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।

यदि मध्यप्रदेश की प्रमुख सीटों पर नजर डाली जाएं तो भोपाल उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह इंदौर की राऊ सीट से मधु वर्मा जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर भिंड जिले की गोहद सीट से लालसिंह आर्य को जबकि पिछोर से उमाभारती के खासमखास प्रीतम लोधी को टिकट दिया गया, और छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव और मुरैना जिले की सुमावली सीट से सिंधिया समर्थक इंदल सिंह कंसाना को टिकट दिया गया है।

जहां तक 2018 के चुनाव में जो प्रत्याशी पराजित हुए थे उसमें राऊ से मधु वर्मा पेटलावद से निर्मला भूरिया कसरावद से आत्माराम पटेल, गोहद से लालसिंह आर्य छतरपुर से ललिता यादव पथरिया से लखन पटेल गुन्नौर से राजेश वर्मा चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार शाहपुरा से ओमप्रकाश ध्रुवे, सौसर से नाना भाऊ मौहाड़े, महेश्वर से राजकुमार मेव और सुमावली से इंदल सिंह कंसाना शामिल हैं।

बीजेपी की इस सूची में एक प्रत्याशी ऐसा भी शामिल है जो गुरुवार सुबह आप पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुआ और शाम को उसे टिकट भी मिल गया। जैसा कि बालाघाट जिले की लांजी सीट से भाजपा ने राजकुमार कर्राये को टिकट दिया गया है जिन्होंने गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया और शाम को जारी सूची में उन्हें प्रत्याशी बना दिया। महत्वपूर्ण है कि कर्राये पहले बीजेपी में ही थे लेकिन दो बार टिकट नहीं दिए जाने से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके अलावा प्रियंका मीणा हाल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी जिला पंचायत का चुनाव लड़ने के बाद वह चर्चा में आई थी उन्हें पार्टी ने चाचोड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है खास बात है इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह विधायक है।

Tags : BJPElections
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!