-
भाजपा का मेनिफेस्टो जारी, “भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी”,
-
यूसीसी का वादा, 70 साल के बुजुर्ग को 5 लाख का मुफ्त इलाज,
-
गरीबों को मुफ्त राशन 3 करोड़ घर
नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे “भाजपा का संकल्प पत्र,मोदी की गारंटी” नाम दिया गया है खास वायदों में 3 करोड़ गरीबों को घर,2029 तक मुफ्त राशन, 70 साल से अधिक उम्र के बजुर्गो को 5 लाख ₹ तक का फ्री इलाज की सुविधा के साथ यूसीसी का वादा प्रमुखता से शामिल है।
दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में रविवार को बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा घोषणा पत्र के अध्यक्ष राजनाथ सिंह,अमित शाह और निर्मला सीताररण मोजूद रहे।
संकल्प पत्र की पहली प्रति गुजरात छत्तीसगढ़ और हरियाणा से आए तीन लोगों को दी गई जिनको किसी न किसी योजना का लाभ मिला हैं। शुरूआत में घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने संकल्प पत्र की प्रमुख बातों पर प्रकाश डाला।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 46 मिनट के अपने उदबोधन में अपनी सरकार के पिछले 10 साल का लेखा रखा मोदी ने कहा हमने महिला आरक्षण और धरा 370 लागू करने के वादे पूरे किए,उसके बाद उन्होंने 2024 की गारंटियों का मेप रखते हुए बताया कि जिन लोगों की उम्र 70 साल से ज्यादा है आयुष्मान योजना के तहत उनका 5 लाख तक का इलाज निशुल्क होगा,देश के 3 करोड़ गरीबों को रहने के लिए घर देंगे,साथ ही 2029 तक गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना लागू रहेगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा 4 जून को हमारी सरकार बनने पर बीजेपी के इस संकल्प पत्र पर तेजी से काम शुरू हो जायेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमारा यह संकल्प पत्र भारत के हर युवा, महिला शक्ति, किसान और गरीब के लिए है जो उनके सपनों को जरूर साकार करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी जंग के बीच भारत के लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए युद्ध के बीच देश के मजबूत और पूर्ण बहुमत की सरकार होना बेहद जरूरी है।