close
जयपुरराजस्थान

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की राजस्थान के विधायकों से वर्चुअल बैठक, 11 दिसंबर को होगी विधायक दल की बैठक

JP Nadda
JP Nadda

जयपुर / राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी विधायकों की वर्चुअल बैठक ले रहे है । उसके बाद 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।

राजस्थान में बीजेपी को 115 सीट मिली है और उसे स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है परिणाम आए करीब एक सप्ताह हो गया है लेकिन पार्टी अभी तक सीएम कोन होगा उसका फैसला नही कर पाई है और मंथन का दौर जारी है। इस बीच मालूम हुआ है कि विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को विधायकों से वर्चुअल तरीके से बातचीत कर विधायकों के मन की जानने के साथ ही उन्हें पार्टी की मंशा बता रहे है बताया जाता है एक पूल में 30 से 35 विधायक शामिल है जिनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष वन टू वन चर्चा भी कर रहे है इससे साफ होता है विधायक दल के नेता का चुनाव करने और इसके नाम की घोषणा से पहले बीजेपी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। बताया जाता है यह वर्चुअल मीटिंग रात 8 बजे तक जारी रहने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार रविवार को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचेंगे और 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विधायक दल के नेता अर्थात मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान पर्यवेक्षक करेंगे।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के नाम घोषणा के बाद उनकी जोराशोर से ताजपोशी की जाएंगी। 15 दिसंबर तक मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होंगा जो काफी भव्य होगा साथ ही 10 से 14 मंत्रियों को भी शपथ दिलाए जाने का भी अनुमान है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अनेक प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!