बीजेपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दिल्ली रवाना
भोपाल – तेजी से घटते राजनीतिक घटनाक्रम के चलते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली रवाना हो गये है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहले से ही दिल्ली में है बताया जाता है आज कांग्रेस विधायक के इस्तीफे और बदलते राजानीतिक समीकरणों के चलते बीजेपी हाईकमान ने इन नेताओं को दिल्ली बुलाया है जो आगे की रणनीति बनाएंगे।
जानकारी के मुताबिक सभी नेता दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास पर पंहुच गये है और बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ले रहे है।