केकड़ी, जयपुर/ राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा बीजेपी एक बिखरी हुई पार्टी है उसके पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरबीन लेकर उस चेहरे को ढूंढने में लगे है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी को सीधा घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने राजस्थान में बीजेपी पूरी तरह से बिखर गई है और उसके नेतृत्व ने स्थानीय बड़े नेताओं को परे रख दिया है क्योंकि इन बड़े चेहरों को लगता है कोई नही जानता जिससे वह आज तक मुख्यमंत्री का चेहरा पेश नही कर पाई प्रियंका गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में आते है और दूरबीन लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे को ढूंढ रहे है लेकिन लगता है उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा हम काम पर वोट मांगते है राजस्थान सरकार ने 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया, 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया 25 लाख तक के फ्री इलाज की स्वास्थ्य योजना दी, सरकारी कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन योजना लागू की, साथ ही हजारों किसानों की कर्ज माफी की जबकि बीजेपी कहती है किसानों के लिए हमारे पास पैसा ही नहीं है प्रियंका गांधी ने मोजूद लोगों से अपील की कि ऐसी सरकार को आप फिर से मौका दे जिससे यह जनहितकारी कल्याण योजनाएं आपको मिलती रहें।