ग्वालियर चंबल में कांग्रेस का पत्ता साफ, चारों सीटों पर भाजपा ने जमाया कब्जा
ग्वालियर/ ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को भारी झटका लगा हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसके दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित चारों प्रत्याशी धराशायी हो गये, जबकि पिछले 2014 के चुनाव में कमोवेश सिंधिया ने गुना से ही जीत हासिल की थी।
ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने कांग्रेस के अशोक सिंह को 1लाख 46 हजार 842 मतों से पराजित किया, तो भिंड लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी संध्या राय ने कांग्रेस के देवाशीष जरारिया को सबसे अधिक 1लाख 95 हजार 813 मतो से हरा दिया, और मुरैना में नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को 1 लाख 13 हजार 349 मतों से पराजित किया वही, गुना संसदीय सीट पर कांग्रेस के राष्ट्र्रीय महासचिव और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी प्रत्याशी के. पी. यादव ने 1लाख 25 हजार 549 मतों के अंतर से हराया।
इस तरह ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा ने कांग्रेस की पूरी तरह सफाई कर दी। प्रदेश में 2014 में आई कांग्रेस की दो सीटों में शामिल गुना भी 2019 के चुनाव में भाजपा ने अपने कब्जे में कर ली।