close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मोदी का करिश्मा और विकास बनेगा जीत का आधार, बीजेपी प्रत्याशी शेजवलकर ने नामांकन दाखिल किया

Vivek Shejwalkar
Vivek Shejwalkar
  • मोदी का करिश्मा और विकास बनेगा जीत का आधार,

  • बीजेपी प्रत्याशी शेजवलकर ने नामांकन दाखिल किया

ग्वालियर/ ग्वालियर के भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने आज शुभ मुहूर्त के अनुसार अपना नामांकन  पत्र दाखिल किया वे 22 अप्रेल को दलबल सहित फिर से अपना नामांकन परचा भरेंगें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी हमारी पूरी पकड़ हैं औऱ नरेंद्र मोदी का करिश्मा और उनके काम उनकी जीत का आधार बनेंगा।
आज ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर  विवेक शेजवलकर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मुहूर्त के अनुसार उन्होंने अपना पर्चा भरा है औऱ आगामी 22 अप्रेल को वे भाजपा कार्यकर्ताओं और लाव लश्कर के साथ दोबारा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने एक सबाल पर कहा कि शिवराज सिंह सरकार और केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के जनहित के विकास कार्यो से शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी हमारी पार्टी का काफी जनाधार हैं, जो हमारी जीत का बड़ा कारण बनेगा, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच कोई मुकाबला नही हैं, मोदी कांग्रेस अध्यक्ष से कई आगे हैं।और देश मोदी के हाथों ही पूर्ण सुरक्षित हैं।
Tags : चुनाव
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!