नई दिल्ली/ एक जून को अंतिम चरण का चुनाव है जिसमें 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा, इन सीटों पर 30 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम गया। लेकिन उससे पहले भाजपा, एनडीए के नेताओं और कांग्रेस, INDIA गठबंधन में शामिल नेताओं ने अंतिम सभाओं में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी दम लगा दी इन चुनावी सभाओं और रैलियों में क्या क्या बोले नेता उसकी एक बानगी आपके समक्ष रखते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम समय में धुआधार प्रचार किया पंजाब के होशियारपुर में अपनी अंतिम चुनावी रैली में उन्होंने विपक्ष पर काफी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, मैं आज इन इंडी गठबंधन वालों से कह रहा हूं कि वह मेरा मुंह नहीं खुलवाए, अन्यथा सात पीढ़ियों के पाप निकाल दूंगा। उन्होंने कहा देश की जनता ने जो वोट किया है वह विकसित भारत के लिए हैं हमने एक रोड मैप तैयार किया है जिसमें युवाओं को सबसे पहले प्राथमिकता दी जायेगी इसमें अगले 5 साल के जो निर्णय लिए है हम उनपर आगे बढ़ रहे है इसी तरह हम अगले 25 साल तक देश को आगे बड़ाने का काम करते रहेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश में तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
प्रधानमंत्री ने सातवें चरण के चुनाव से पहले कहा 4 जून के बाद जो 6 महिने है उसमें देश विकास की एक रफ्तार पकड़ेगा, लेकिन इसके अलावा 6 महिने राजनीति में भी नया तूफान आने वाला हैं अगले 6 महिने में हम परिवारवादी पार्टियों में एक बड़ा बिखराव देखेंगे, बिखर जायेंगी यह सभी परिवारवादी पार्टियां।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 30 मई को चुनाव प्रचार खत्म होते ही कन्या कुमारी रवाना हो गए जहां आज सुबह उन्होंने सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया उसे उपरांत भगवती नमन मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे और वहां पर 45 घंटे के ध्यान में लीन हो गए। उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद ने भी इसी स्थान पर ध्यान लगाया था।
इंडिया गठबंधन की बनारस में हुई सयुक्त रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने काशी और यहां के लोगों को धोखा दिया है इनके डबल इंजन का अब धुआं निकलता नजर आ रहा है और यह घबरा गए है हम आपके लिए संघर्ष कर रहे है और यह हमें शहजादा कह रहे हैं लेकिन मैं बता दूं दोनों शहजादे इस बार इन्हें शह ही नही देंगे बल्कि मात भी देने जा रहे हैं। जिन्होंने मां गंगा की कसम खाई और गंगा को साफ करने की बात की, लेकिन मां गंगा तो साफ नही हुएजो करोड़ों का बजट था वह जरूर साफ हो गया। और इन्होने जो गांव गोद लिया उसका क्या नाम है वह कहा है कोई नही जानता। आप बताएं भाजपा ने धोखा दिया या नहीं। एसपी नेता ने कहा निवेश के नाम पर करोड़ों के पांडाल सजाए कोई कारखाना खुला क्या कहते थे बनारस में डिफेंस कोरिडोर बनेगा मिसाइल टैंक बनेंगे पर आज दस साल हो गए दीवाली का एक रॉकेट दौर एक सुतली बम भी नही बना सके।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा इन्होंने जी 20 का आयोजन किया इसका मतलब क्या है आप जानते है इसका मतलब है दो गुजरात के बाकी जीरो, जो इन्होंने नारा दिया 400 पार का, अब उन्हें डर सता रहा है 400 हार का क्योंकि कुल 543 सीटों में से 400 पार यानी गायब तो बची 143 सीटें, तो देश के जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी इस बार तरसा देगी।
उन्होंने कहा हमारे लखनऊ वाले योगा करते लड़खड़ा जाते थे अब दिल्ली वालों की भाषा ही बदल गई है उनकी जबान लड़खड़ाने लगी है अब उनकी पुरानी घिसी पिटी बातों को कोई सुनना नही चाहता वो अच्छे दिन की बात करते थे आप हम इंडिया वालों को जिता देना हम खुशियों के दिन जरूर लायेंगे, जिन्होने मन की बात सुनाई लेकिन जनता मन की नही संविधान की बात सुनना चाहती हैं जिसे हम इंडिया वाले बचाना चाहते है यही संविधान हमें न्याय अधिकार और इज्ज़त देता है जो हमारे आपके लिए संजीवनी है इसलिए आप इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय की मदद करे उन्हें विजई बनाएं जिससे संविधान और आप दोनों सुरक्षित रहें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दिनों हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ चमचों को इंटरव्यू दिए,उनसे मोदी जी ने कहा मैं बॉयलोजीकल नही हूं मुझे परमात्मा ने भेजा है एक मिशन के लिए। भाजपा के नेता उन्हें परमात्मा का रूप बताने लगे मैं आपको बताना चाहता हूं उनका यह मिशन कुछ लोगों के भले के लिए है यह मिशन अंबानी अडानी के लिए है उन्होंने उद्योगपतियों का 1600 लाख करोड़ कर्जा माफ कर दिया लेकिन इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हम महिलाओं युवा किसानों को लखपति बनाने जा रहे है हम काशी के किसानों का कर्ज माफ करेंगे उन्हें उनकी फसल पर मिनिमम सपोर्ट प्राईज (MSP) देंगे, बनारसी साड़ी बनाने वालो और बनारसी पान की खेती करने वालों को सही जीएसटी देंगे। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने देश के नौजवानों का अपमान किया हम काशी के युवाओं को बताना चाहते है कि इंडिया की सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को फाड़कर फेंकने वाले है एक तरह का सैनिक होगा जिसे पूरी नौकरी और बराबरी का हक होगा उसे पूरे वेतन के साथ केंटीन मिलेगी और यदि वह देश के लिए कुरबानी देता है तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा।
प्रत्येक परिवार की एक प्रमुख महिला को एक साल में एक लाख और हर माह 8500 की राशि उनके खाते में खटाखट खटाखट खटाखट आएंगी बेरोजगार युवकों को 30 लाख नोकरी और उन्हे भी ट्रेनिग के साथ एक साल तक हर माह साढ़े आठ हजार और पक्की नौकरी देंगे।यह पैसा बाजार में आयेगा और छोटे व्यापारी जो पीएम मोदी की नोटबंदी और जीएसटी से बर्बाद हो गए उन्हें लाभ होगा और अर्थ व्यवस्था पटरी पर आयेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ी गलती की है उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर जी के संविधान पर हमला किया उनके अनेक नेताओं ने कहा कि हमें संविधान बदलने के लिए 400 सीटें चाहिए उन्होंने खुलकर संविधान पर आक्रमण किया मै काशी की धरती से कहता हूं कि इस आपके संविधान को कोई भी खत्म नहीं कर सकता ,यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है काशी की जनता को मैं बताना चाहता हू यह लड़ाई मोदी जी और अजय राय के बीच नहीं बल्कि यह लड़ाई एक गरीब और अरबपतियों के बीच की है। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को आपकी मदद से राय जीत सकते है।