-
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबियत हुई खराब
भोपाल – मध्यप्रदेश के भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की अचानक तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गई , यह वाकया भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया।
राजधानी भोपाल प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी आई थी कार्यक्रम के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और वे कुर्सी पर बैठे बैठे ही बेहोश हो गई।
यह देख मौजूद बीजेपी नेता कार्यकर्ता सकते में आ गये और उनकी वही हल्की तीमारदारी की गई पानी पिलाने के बाद वे होश में आई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वह बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समेत कई नेता-विधायक वहां मौजूद थे। जैसा की साध्वी लंबे समय से बीमार है औऱ पिछले कई दिनों से वे आंखों की बीमारी से भी जूझ रही हैं।उनका इलाज भी चल रहा हैं।
इसी के कारण वे आजकल किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा भी नही ले रही हैं।संभवता हाई डोज की दवाई से हो सकता हैं उनकी तबियत एकाएक खराब हुई हो।