उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल मालवीय ने अपनी लायसेंसी बंदूक से अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी बताया जाता है जमीन और किराना दुकान में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद गुस्साए पिता ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना उज्जैन जिले के कस्बा माकड़ौन की है एएसपी पल्लवी शुक्ल ने बताया माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का उनके बेटे अरविंद मालवीय से जमीन और किराना दुकान के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था दोनों के बीच कहासुनी इतनी बड़ी कि मंगल मालवीय ने 12 बोर की अपनी बंदूक से अरविंद पर तीन गोलियां चलाई पहली गोली चलने के बाद अरविंद छत की तरफ भागा पिता मंगल भी पीछे दौड़ा और उसने सीढ़ियों पर चढ़ रहे अरविंद को निशाना बनाते हुए दो गोली और दागी उनमें से एक उसके सिर में और एक गोली छाती में लगी जिससे अरविंद सीढ़ियों पर ही लुढ़क गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के चार बेटों में सबसे बड़े बेटे है और घटिया विधानसभा के बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के सबसे बड़े भाई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मंगल मालवीय के दो बेटे और दो बेटियां है अरविंद बड़ा है और छोटे बेटे का नाम रविन्द्र है अरविंद शादीशुदा है उसका एक बेटा भी है।
पुलिस को पता चला है कि पिता और बेटे के बीच देवास के सुनवानी गांव में पैतृक जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था साथ ही जांच में यह भी मालूम हुआ कि मंगल मालवीय घर जमाई बनकर रह रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना अलग घर बना लिया वहां अपने परिवार के साथ रहने लगे। कुछ दिन पहले मंगल के साले ने अपनी पुस्तैनी जमीन बेची थी पता चलने पर मंगल ने अपनी पत्नी का हक होने की बात को लेकर बेची गई जमीन की बिक्री पर आपत्ति लगा दी थी उसके बाद मंगल और उनके साले में समझौता हो गया और मंगल को उनके साले ने 10 लाख रुपए दिए थे। इस जमीन से मिली राशि को लेकर भी अरविंद अपना हिस्सा मांग रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच जमीन और किराने की दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद में पिता मंगल ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से अरविंद पर 3 गोलियां चलाई। दो गोली अरविन्द के सिर और छाती में लगी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है पुलिस ने बताया यह घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है।