भाजपा विधायक के चाचा ने बताया प्रभात झा और जयभान पवैया का भांड
ग्वालियर- ग्वालियर के जी वाय एमसी क्लब में आयोजित युवा क्षत्रिय महासभा के दशहरा मिलन समारोह में आयोजक वृदांवन सिकरवार ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश के केबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के ये दोनों नेता खुद कभी सिंधिया के बारे में कुछ नहीं कहते वे किसी के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ऊलजुलूल आरोप लगाते रहते है ये दानों नेता भांडगिरी पर उतारू हैं। वे इतना कहने के बाद भी नहीं रूके वृदांवन ने कहा कि हमारे पूर्वज सिंधिया स्टेट की सेना में सिपाही थे हमने उनका नमक खाया है लेकिन कुछ लोग ये भूल गये कि उनके पूर्वज भी सिंधिया के कारिंदे थे जिनकी वजह से घर का चूल्हा जलता था उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी माली हालत तीन दशक पहले क्या थी और अब क्या है सब जानते हैं। कभी कांग्रेसी नेताओं में शुमार वृदांवन 4 साल पहले बीएसपी में चले गये थे और मुरैना से लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे।
उनके बड़े भाई गतराज सिंह पूर्व विधायक है तो भतीजा सत्यपाल सिकरवार सुमावली (मुरैना) से बीजेपी विधायक है दूसरा भतीजा सतीश सिकरवार ग्वालियर नगर निगम में बीजेपी का पार्षद हैं। इस कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अथिति थे। कांग्रेस बीजेपी सहित बीएसपी के नेता भी मौजूद थे। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में मौजूदा शिवराज सरकार की जमकर अलोचना की है, साथ ही कहा है अब मध्य प्रदेश को किसानों की हत्या के वजह से देश में जाना जाने लगा है उन्होनें कहा है कि क्षत्रिय समाज को इकट्टा होना होगा। हम हिंन्दूओ को याद रखना होगा किस से अन्याय के खिलाफ अपना योगदान देगा होगा कमरे में बैठकर काम नही चलेगा बाहर निकलना होगा, जमीन पर कूदना होगा तभी परिवर्तन आएगा।