close
भोपालमध्य प्रदेश

बीजेपी के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और उनकी पत्नि कोरोना पाजीटिव

  • बीजेपी के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और उनकी पत्नि कोरोना पाजीटिव

  • बीजेपी में हड़कंप

भोपाल– पहले कांग्रेस अब बीजेपी के भी एक विधायक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं हैरत की बात है यह विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान काफी सक्रिय रहे थे। उनके संक्रमित पाये जाने से बीजेपी में हड़कंप मच गया है और कई विधायक जांच के लिए अस्पताल पहुंचना शुरू हो गये हैं।

बीजेपी के जावद के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है उनकी पत्नि की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई हैं….

गंभीर पहलू यह है कि विधायक सकलेचा राज्यसभा चुनाव से पूर्व पार्टी नेताओं और विधायकों से मिलते रहे और एक दिन पहले हुए बीजेपी के भोज में भी शामिल हुए थे जिसमें बीजेपी के सभी विधायक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा सहित सात अन्य पार्टियों के विधायक भी मौजूद थे।

विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीजेपी में अफरा तफरी का माहौल है और बीजेपी कई विधायक जांच के लिये भोपाल के जे पी अस्पताल पहुंचना शुरू हो गये हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!