close
दिल्लीदेश

मोदी सरकार के मंत्रियों में इस्तीफ़े देने की होड़, मंत्रिमंडल के पुर्नगठन से पहले आया तूफ़ान

BJP
BJP
  • मोदी सरकार के मंत्रियों में इस्तीफ़े देने की होड़
  • मंत्रिमंडल के पुर्नगठन से पहले आया तूफ़ान

नई दिल्ली – केन्द्रीय सरकार के मंत्रियो में इस्तीफ़े देने की होड़ सी मची है,पिछले दिनो लगातार हुई दो रेल दुर्घटनाओ के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी, अब इस्तीफ़ा देने और इस्तीफ़ा देने की पेशकश करने वाले मंत्रियों की लाइन सी लग गई है जहां केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और फ़ग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है वही केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कलराज मिश्र संजीव वलियान और महेन्द्र पांडे ने इस्तीफ़े की पैशकश की है, उमाभारती ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है।

मोदी सरकार के मंत्रिमन्डल में 2 सितम्बर को फ़ेरबदल और विस्तार की सम्भावना जताई जा रही है, इससे पहले मन्त्रियो के केबीनेट से इस्तीफ़ो की बाड़ आने से लगता है कुछ को दोबारा मंत्री बनाये जाने में शंसय है तो कुछ अपने को केबीनेट में असहज महसूस कर रहे है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!