नई दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड पर आ गई है हाल में उसने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले अब जिन चार राज्यों में हाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है वहां नए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति भी आज कर दी हैं। खास बात है इनमें चार केबिनेट मंत्री भी शामिल हैं।
बीजेपी की खास बात है वह किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती बल्कि पूरे दमखम के साथ लड़ती है यही वजह है कि जिन राज्यों में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है उनको लेकर दिल्ली में बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है हाल में जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है उनकी पूर्व तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है। आज की बैठक में इन राज्यों के प्रमुख नेता और प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भी मोजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज राजस्थान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य के लिए नए प्रभारी और उनके साथ सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी हैं। मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और केबिनेट मंत्री अश्वनी वैष्णव को सहप्रभारी बनाया है जबकि राजस्थान में केबिनेट मंत्री प्रहलाद जोशी को प्रभारी और नितिन पटेल और कुलदीप विश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है जबकि राजस्थान में ओम माथुर को प्रभारी और केबीनेट मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को सह प्रभारी बनाया है और तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी और सुनील बंसल को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।