close
छत्तीसगढ़

चुनाव से पूर्व दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट फॉयरिंग में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत और 5 जवान शहीद

BJP legislator Killed in Maoist Attack
BJP legislator Killed in Maoist Attack
  • चुनाव से पूर्व दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला,

  • आईईडी ब्लास्ट फॉयरिंग में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत और 4 जवान शहीद

दंतेवाड़ा(छत्तीसगढ़)/ प्रदेश के बस्तर जिले के दंतेवाड़ा इलाके में ठीक लोकसभा चुनाव के मतदान से  पूर्व एक नक्सली हमले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी और  पांच जवान शहीद हो गये है विधायक मंडावी चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे तभी उनके काफिले आईईडी ब्लास्ट करने के साथ फॉयरिंग की गई। ऑपरेशन नक्सल डी जी ने इसकी पुष्टि की हैं बताया जाता हैं प्रशासन ने मंडावी को इस तरह के हमले की पूर्व चेतावनी भी दी थी लेकिन वे नही माने।
छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाका काफी समय से नक्सलियों की ख़ौफ़नाक गतिविधियों का गढ़ माना जाता है जैसा कि बस्तर में 11 अप्रेल को प्रथम चरण का मतदान होना हैं और आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होना था, दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी आज एक सभा को संबोधित करने कुआंकोंडा गये थे जब उनका काफिला सुरक्षा बलों के साथ लौट रहा था तभी श्यामगिरी के नजदीक अचानक जोरदार आईईडी ब्लास्ट होता है और उसके तुरंत बाद नक्सलियों व्दारा तेज फायरिंग शुरू कर दी गई जिसमें काफिले में शामिल एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हमले में नक्सलियों ने एंटी माइन व्हीकल को निशाना बनाया, इस नक्सली हमले में 4 जवान शहीद हो गये, वही गोलियां लगने के साथ धारदार हथियारों से भी मंडावी पर हमले की भी खबर है जिससे भीमा मंडावी गंभीर रूप से  घायल हो गये और उनकी दुखद मौत हो गई। इस घटना की छत्तीसगढ़ के डीजी नक्सल गिरधारी नायक ने भी पुष्टि की हैं। खास बात है कि मंडावी को इस नक्सली इलाके में जाने से पूर्व प्रशासन ने एलर्ट भी जारी किया था, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नही लिया।
जैसा कि बस्तर का दंतेवाड़ा घोर जंगली एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र है यहां पिछले साल अक्टूबर में नक्सली हमले में दूरदर्शन के एक केमरामेन की मौत हो चुकी हैं, वहीं पिछले विधासनसभा चुनावों में कांग्रेस नेताओं की दुखद मौत को भुलाया नही जा सकता और हाल में कनाखांजूर में 4 जवान और धमतरी में 1 जवान नक्सली हमले में शहीद हो चुका हैं।
इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपात बैठक बुलाई हैं यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। खास बात है चुनाव से ठीक दो दिन पहले यह बड़ी घटना हुई है जिससे चुनाव के प्रभावित होने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता, साथ ही सुरक्षा को औऱ पुख्ता करने की जरूरत भी होगी जो प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी हैं।
Image source: HT
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!