close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बीजेपी नेतृत्व ने ग्वालियर चंबल में डेमेज कंट्रोल की ग्रहमंत्री को दी जिम्मेदारी

  • बीजेपी नेतृत्व ने ग्वालियर चंबल में डेमेज कंट्रोल की ग्रहमंत्री को दी जिम्मेदारी

  • बीजेपी के दिग्गजों को साधने करेंगे उनसे मुलाकात सिंधिया समर्थकों से तालमेल होगा मुख्य मुद्दा…

ग्वालियर – भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बने ढाई महिने से ज्यादा का वक्त हो गया हैं और इस बीच उनके दो प्रमुख नेता कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं तो राजनीतिक जमीन छिनने से उनके अपनों के बेगाने होने का डर भी बीजेपी को सताने लगा है और कमोवेश नाराजी की खबरें भी घूमकर पार्टी पर आ रही हैं।

चूंकि जल्द विधानसभा के उपचुनाव भी सर पर है कोरोना संकट की बजह से अभी तक बीजेपी ध्यान नही दे पाई लेकिन अब जब चिंता बड़ी तो उसने डेमेज कंट्रोल के लिये अपने सबसे ज्यादा तेजतर्रार और रूठो को मनाने में माहिर समझे जाने वाले सिपहसालार प्रदेश के
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को जिम्मेदारी दी हैं कि वे दिग्गजों और सिंधिया समर्थकों के बीच तालमेल बिठाकर पार्टी को एकजुट करे जिससे इस उपचुनाव में बीजेपी फतह हासिल कर सकें।

प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित है और अब कोरोना संकट का लॉक डाउन अनलॉक होना शुरू हुआ तो विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई अब मैदानी जंग की तैयारी होने लगी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा जॉइन करने और उनके समर्थक विधायको के साथ आने से यहां दुबारा चुनाव होना है और प्रदेश की 24 में से 16 सीटें ग्वालियर चंबल से होने के कारण सरकार और विपक्ष दोनों की निगाहें इसी अंचल पर टिकी हैं।

लेकिन सिंधिया के गढ़ में हमेशा सिंधिया को घेरने वालों को अब उनके साथ काम करने के लिए तैयार करना बड़ी चुनौती है और इसका जिम्मा पार्टी ने अपने प्रमुख सिपहसालार डॉ नरोत्तम मिश्रा को दिया है जो ऐसे कठिन समय मे पार्टी को संजीवनी देते आये है डॉ मिश्रा रविवार को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं और यहाँ दिग्गजों से वन टू वन चर्चा करेंगे।

गृहमंत्री डॉ मिश्रा आज 4 बजे दतिया से चलकर डबरा पहुंचेंगे जहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को ग्वालियर आयेंगे और 7.15 बजे सबसे पहले पार्टी के दिग्गज नेता अनूप मिश्रा के निवास पहुंचकर उनसे चर्चा करेंगे ।

उंसके बाद 7.45 बजे पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के निवास पहुंचेंगे उनसे बातचीत के बाद 8.15 पर पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया के यहां पहुंचेंगे और चर्चा करेंगे तत्पश्चात श्री मिश्रा 8.45 बजे बीजेपी नेत्री माया सिंह के यहां उनसे मुलाकात कर चर्चा करेंगे ।

बाद में संघ कार्यालय होकर वे अपने भाई प्रो आनंद मिश्रा के निवास पर जाएंगे और वहां कुछ समय रुककर रात साढ़े ग्यारह बजे सड़क मार्ग से भोपाल रवाना हो जायेंगे।

इस तरह अपनो को मनाने के लिये बीजेपी की यह कवायद हैं।
जैसा कि ग्वालियर चंबल अंचल जो ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है जबकि भाजपा को खड़ा करने में राजमाता विजयाराजे सिंधिया यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया की अम्मा महाराज यानि दादीमां की प्रमुख भूमिका रही है।

इस तरह से प्रदेश से लेकर देश तक की राजनीति कहीं ना कहीं ग्वालियर से प्रभावित होती रही है। चाहें सत्ता के केंद्र में भाजपा हो या कांग्रेस, ग्वालियर उसका बड़ा केंद्रबिंदु रहा है।

इस बार भी जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश से विदा हुई तो उसमें भी ग्वालियर चंबल ने बड़ी भूमिका निभाई। कांग्रेस छोड़कर 22 विधायकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का झंडा थामा तो उसमें इस्तीफा देने वाले 16 विधायक ग्वालियर चंबल के ही थे।

अब इन सबके भाजपा में शामिल हो जाने के बाद भाजपा के पुराने और स्थापित नेताओं में बेचैनी है। उन्हें अपने राजनैतिक भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है, उनके नाराज और रूठने की खबरें सरकार और संगठन तक पहुँच रही हैं ।

अब उप चुनाव से पहले भाजपा पार्टी के पुराने नेताओं को भरोसे में लेना चाहती है जिससे चुनावों में उनका बेहतर उपयोग कर सकें और उनके अनुभव का लाभ लेकर उपचुनाव में अधिक सीटें जीतकर सरकार में बनी रहे। पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को सौंपी है। इसी जिम्मेदारी को निभाने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर आ रहे हैं।

लेकिन खास बात है इस दौरान गृह मंत्री का सिंधिया समर्थकों से मुलाकात करने का कोई कार्यक्रम नही हैं जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद ये पहला मौका है जब कि भाजपा सरकार का कोई मंत्री ग्वालियर दौरे पर आ रहा है।

इसे लेकर राजनैतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब देखना होगा कि डॉ नरोत्तम मिश्रा अपनी ही पार्टी के उन दिग्गजों को कैसे मनायेंगे जो हमेशा ईमानदारी से पार्टी के झंड़ावरदार रहे और सिंधिया महल, और कांग्रेस के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ते आये हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!