close
मध्य प्रदेश

श्योपुर में फसल कटाई को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

  • श्योपुर में फसल कटाई को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

श्योपुर– कोरोना वायरस के कहर और लॉक डाउन का प्रभाव अब लोगों के आमजीवन के बाद अपराध से भी जुड़ गया है ।

मध्यप्रदेश के श्योपुर में हार्वेस्टिंग मशीन से पहले फसल काटने को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता की हत्या हो गईं ,जानकारी के मुताबिक श्योपुर के कलराना गॉव में यह हत्या की वारदात हुई है।

बीजेपी नेता और मंडी अध्यक्ष शंभू सिंह गुर्जर का विवाद फसल काटने वाली हार्वेस्टिंग मशीन को लेकर मशीन के मालिक सरदारों से हों गया बीजेपी नेता चाहते थे कि उनकी फसल पहले काटी जाये जबकि मशीन मालिक मना कर रहे थे इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

एकाएक झगड़ा बढ़ने लगा और दोंनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई इस बीच मशीन मालिक पक्ष से किसी ने फायरिंग शुरू करदी गोली लगने और गंभीर चोटें आने से बीजेपी नेता की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं।

सिटी कोतवाली थाना पुलिस खबर मिलने पर मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गये पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहीं है।

Leave a Response

error: Content is protected !!