close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बीजेपी नेता की थाने के सामने गोली मारकर हत्या, कांगे्रस नेता और उसके बेटों पर आरोप

18217274_1353724808047583_605691462_n

ग्वालियर- भाजपा नेता की सोमवार की रात थाने के ठीक सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कांग्रेस नेता और उसके बेटों पर लगा है। एक आरोपी को मृतक के भाई ने बंदूक सहित पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि जमीन के विवाद और चुनावी रंजिश के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल मौके पर लगाया गया है। कांगे्रस नेता और पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम भार्गव और उसका एक आरोपी बेटा फिलहाल फरार है। बेटू पुत्र वीके पांडे निवासी दुर्गेश कॅालोनी झांसी रोड सावरकर मंडल का उपाध्यक्ष है। बेटू का रेत के डंफर भी चलते है।

7893216590768_211444825_n)

सोमवार की रात वह घर से 100 कदम की दूरी पर झांसी रोड थाने के ठीक सामने नो एंट्री खुलने पर डंपर का इंतजार कर रहे थे। उनके साथ भाई निर्मल व सतेंद्र पांडे भी था। ठीक 11:20 बजे कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम भार्गव अपने बेटे बंटी, कालू उर्फ नरेंद्र भार्गव व साथी प्रवीण शर्माके साथ वहां पहुंचा और 315 बोर की बंदूक से निर्मल पांडे पर गोली चला दी। निर्मल किसी तरह बच गया। तभी दूसरा फायर बेटू पर किया। इस बार गोली बेटू की गर्दन को भेद गई। गोली लगते ही खून से लथपथ बेटू सडक पर गिर पडा, तभी पुरूषोत्तम व उसका बेटा बंटी भाग निकला। जबकि कालू उर्फ नरेंद्र को मय बंदूक को भाई निर्मल पांडे ने पकड लिया। आरोपी को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। परिजन हत्या की वजह पहले से चली आ रही चुनावी रंजिश बता रहे है। कांगे्रस नेता व उसका पुत्र भाजपा नेता बेटू की हत्या करने के बाद भाग निकले।

18253973_1353724794714251_799734058_n

भाई निर्मल ने बताया कि उनका साथी प्रवीण शर्मा वारदात के बाद उनकी स्कूटी लेकर भाग स्कूटी में उनके एक लाख रूपए भी रखे हुए थे। वहीं पुलिस को घटनास्थल पर दो कारतूस मिले है। पुलिस ने बताया कि पुरूषोत्तम भार्गव व बेटू पांडे के बीच किसी प्लॅाट को लेकर विवाद चला आ रहा था। एक सरकारी जमीन के बडे प्लॅाट पर दोनों ही अपना हक जता रहे थे। जिसको लेकर दोनों के बीच दुश्मनी पनप रही थी।​

 

 

 

 

 

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!