close
दिल्ली

बीजेपी नेता संवित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताया, कांग्रेस हुई हमलावर, हिटलर से तुलना करते हुए कहा मोदी माफी मांगे

Sambit Patra BJP
Sambit Patra BJP

नई दिल्ली, पुरी/ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पुरी से पार्टी के प्रत्याशी संवित पात्रा ने अपने प्रचार के दौरान एक अजीबो गरीब बयान दे दिया है अति उत्साहित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ स्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बता दिया। इसके बाद स्थानीय मतदाताओं में जहां इसकी विपरीत प्रतिक्रिया सामने आई तो कांग्रेस ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पात्रा के इस दुष्कृत्य पर माफी मांगने की मांग की है।

हालांकि मामले की गंभीरता को समझते हुए संवित पात्रा ने माफी भी मांग ली है और कहा वह प्राश्चित स्वरूप अपने कथन को लेकर तीन दिन का उपवास भी करेंगे। परंतु कांग्रेस ने इसे हिटलर की तरह तानाशाही बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग दोहराई है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मिडिया से बात करते हुए कहा संवित पात्रा ने दुनिया को यह कहकर अचंभित करके रख दिया है कि भगवान स्वामी जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त है उन्हें मोदी का भक्त बता रहे है कोहराम मचा फिर झूठी माफी मांगने की बात कर रहे है पहले क्यों खामोश रहे, उन्होंने कहा यह सोचा समझा प्रोपेगंडा है और अब इस प्रोपेगंडा में इतने आत्ममुग्ध हो गए नरेंद्र मोदी, वह अपने आप को ईश्वर का दूत कहने लगे है अपने आप में देवीय शक्ति कहने लगे है हिटलर भी अपने आप को ईश्वर का रूप बताता था और अपने अंदर देवीय शक्ति बताता था किम जोंग भी अपने अंदर देवीय शक्ति बताता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह को तानाशाह होते है उसी तरह की बात नरेंद्र मोदी कह रहे है माफी तो उन्हें मांगना होगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने तथाकथित गोदी मिडिया पर प्रहार करते हुए यह भी कहा कि आज मीडिया की बोलती बंद है लेकिन यदि इस तरह का बयान किसी कांग्रेस या विपक्षी नेता का आ जाता तो यही मिडिया और उसके एंकर 24 घंटे नही 72 -72 घंटे इसपर डिवेट करते।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!