ग्वालियर– ग्वालियर के एक बीजेपी नेता पर अपने ही बुजुर्ग माता पिता को घर से बेघर करने का आरोप लगा हैं। माता पिता के साथ सड़क पर रात बिताने वाले छोटे बेटे का आरोप है कि केशव सिंह ने संपत्ति विवाद के चलते अपने माता पिता के साथ ये अमानवीय व्यवहार किया हैं। बुजुर्ग माता- पिता घर के बाहर 48 घंटे से अपने हक के लिये लडाई लड़ रहे है। पितरो की शांति के लिए लोग इन दिनों बडे जतन कर रहे है वही भाजपा के एक नेता केशव सिंह राजपूत ने अपने मां-बाप को घर से वेघर कर सडक पर ला दिया है। पुलिस की नजर में मामला संपत्ति पर मालिकाना हक को लेकर है।
दरअसल लक्ष्मीगंज इलाके में सनसाइन टाॅवर के के पास रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव सिंह राजपूत कुछ समय से अपने तीन भाईयों और पिता के साथ अपने पुष्तैनी मकान मे अपने माता- पिता के साथ रहते थे लेकिन कुछ दिनों से उनका विवाद छोटे भाई से चल रहा है मकान को लेकर तीन भाईयों और केशव सिंह राजपूत में झगडा हुआ जब उनके पिता सुल्तान सिंह और मां कलावती ने कहा कि उन्होने मकान अपने पोते के नाम कर दिया है तो बीजेपी नेता ने उनको घर से बाहर निकाल दिया। और अब बीजेपी नेता केषव राजपूत मकान पर कब्जा किये हुये है और मां- बाप को घर के अंदर नही आने दे रहा है बुजुर्ग मां -बाप इस भीषण गर्मी की तपिश और धूप में 48 घंटे से बाहर बैठे हुये है।
बीजेपी नेता अपने रसूख में यह भी भूल गया कि भले ही उसके यह घर का मामला हो कौन सही है कौन गलत लेकिन बुजुर्ग मां -बाप के साथ अमानवीय व्यवहार करना जिन्होने जिंदगी भर बीजेपी नेता केशव राजपूत के लिये कुछ न कुछ किया वह मकान के लिये उन लोगों को सडक पर फेंक देता हैं।