-
बीजेपी नेता कैलाश सारंग का 87 साल की उम्र में निधन, हुआ अंतिम संस्कार
भोपाल – वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद कैलाश सारंग का मुंबई में इलाज के दौरान 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया आज विशेष विमान से श्री सारंग का पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें कंधा दिया । श्री सारंग का रविवार शाम अंतिम संस्कार किया गया, उससे पूर्व उनकी पार्थिव देह को दर्शनार्थ बीजेपी कार्यालय पर रखा जायेगा। उनके निधन पर बीजेपी में शोक की लहर है।
पूर्व सांसद कैलाश सारंग की एक हफ्ते पहले तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एयर एम्बूलेंस से उचित इलाज के लिये मुंबई ले जाया गया था जहां बीते दिन उनका दुखद निधन हो गया उनकी पार्थिव देह को आज विशेष विमान से भोपाल लाया गया एयर पोर्ट पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक बीजेपी नेता मौजूद थे सीएम ने उनके बेटे और प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग के समक्ष शोक संववदनाएँ व्यक्त की और एयरपोर्ट पर दिवंगत वयोवृद्ध नेता की देह को कांधा भी दिया।
जैसा कि वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े रहे और एक समय ऐसा भी था कि जब भोपाल में पार्टी दफ्तर के अभाव में जनसंघ और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी लालकृष्ण आडवाणी की महत्वपूर्ण बैठके उनके निवास पर होती थी। श्री सारंग की पहचान पार्टी में एक कर्मठ ईमानदार और समर्पित नेता के रूप में थी।
दिवंगत बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद श्री सारंग की पार्थिव देह को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दर्शनार्थ रखा गया। इसके पश्चात आज शाम उनका अंतिम संस्कार सुभाष गंज श्मशान घाट पर किया गया मुखाग्नि उनके पुत्र और प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने दी इस मौके पर बीजेपी के नेताओं मंत्रियों सहित अन्य पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे।