नई-दिल्ली, ग्वालियर/ वरिष्ठ पत्रकार एवं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा हमारे बीच नहीं रहे वह लंबे समय से बीमार थे दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पुत्र तुष्मुल झा ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शनिवार 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे उनके पैतृक गांव कोरियाही जिला सीतामढ़ी बिहार में होगा। श्री झा के निधन पर बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं और पत्रकारों ने उन्हें आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा की पिछले काफी समय से तबियत खराब थी कोई सुधार नहीं होने के बाद 26 दिन पहले उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के वेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था तीन दिन पहले उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई थी जिसके चलते आज शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
प्रभात झा मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे आपका जन्म 4 जून 1957 को दरभंगा जिले के हरिहर पुर गांव में हुआ था,शिक्षा के लिए वह सपरिवार ग्वालियर आ गए थे और प्रारंभिक शिक्षा के बाद पीजीवी कॉलेज से बीएससी की परीक्षा पास की उसके उपरांत माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की। काफी लंबे समय तक उन्होंने पत्रकारिता की। इस बीच उनकी शादी रंजना झा से हो गई उनके दो बेटे तुष्मुल और अयत्न है।
पत्रकारिता के बाद वह सक्रिय राजनीति से जुड़े और भाजपा के सदस्य बने और उन्होंने भाजपा के मुख्य पत्र कमल संदेश की जिम्मेदारी सम्हाली और उसे संपादक रहे। जहां तक उनकी राजनीति क्षेत्र की बात है प्रभात झा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहने के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद भी रहे।
दिवंगत प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल झा ने बताया कि आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर बाबा अंतिम यात्रा पर अनंत लोक प्रस्थान कर गए और हमें अकेला छोड़ गए। हम सब चाहते थे कि बाबा की कर्म स्थली मध्य प्रदेश (ग्वालियर) में उनकी अंत्येष्टि हो, लेकिन बाबा ने हमारे माता जी से कभी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव और वहां की धरती पर हो जहां मेरे दादाजी की अंत्येष्टि हुई थी वहीं उनकी भी अंत्येष्टि हो। उनकी भावनाओं के अनुरूप बाबा की अंत्येष्टि कल 27 जुलाई को 3 बजे हमारे पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में होगी।
प्रभात झा के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा, प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पत्रकार अतुल सक्सेना, अलकेंद्र सहाय ने उन्हें याद करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रभात झा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि राज्यसभा सांसद रहते मैने उनको करीब से जाना पार्टी, और उसके संगठन को मजबूत बनाने में उनका अहम योगदान रहा साथ ही पत्रकारिता में उनके लेख को भी सदेव याद रखा जायेगा। इस दुख के क्षणों में मैं उनके परिवार के साथ हूं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन करने मेदांता हॉस्पिटल पहुँचे , अंतिम दर्शन के बाद प्रभात जी के बेटे को सांत्वना दी। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हॉस्पिटल पहुंच कर दिवंगत प्रभात जी के अंतिम दर्शन किए और परिवार को ढांढस बंधाया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभात झा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। मैंने उनकी कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है कि संगठन को सशक्त बनाने में उन्होंने किस प्रकार सक्रिय भूमिका निभाई। जनसेवा के अपने कार्यों के साथ ही उन्होंने पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में भी अमूल्य…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2024