close
देशपटनाबिहार

भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी नही रहे, लंबे समय से कैंसर थे पीड़ित एम्स में ली अंतिम सांस

Sushil Modi
Sushil Modi

नई दिल्ली, पटना/ बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स में भर्ती थे।

बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी की तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें पिछले एक महिने पहले दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया था जहां के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। श्री मोदी करीब दो साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। सोमवार की रात करीब दस बजे उन्होंने एम्स में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

श्री मोदी बीजेपी की बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय रहे और पार्टी को मजबूत बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। बिहार में वह नीतीश कुमार की सरकार में डिप्टी सीएम भी रहे। जानकारी के अनुसार दिवंगत श्री मोदी के परिवार में पत्नी और दो बच्चें है।

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आज हमने पार्टी के एक महान पुरोधा को खो दिया है और उनकी राजनीति गरीबों को समर्पित थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा की वह एक सक्रिय और निष्ठावान नेता थे पार्टी को दी गई उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जायेंगी।बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी का निधन बिहार भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति हैं।

राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने दिवंगत सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह समर्पित राजनेतिक शख्श थे और जनसेवा के जरिए उन्होंने बिहार की राजनीति में एक अहम स्थान बनाया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!