close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

किसान बिल पर भ्रम की स्थिति को हटाने बीजेपी का किसान सम्मेलन, कृषिमंत्री तोमर और सांसद सिंधिया करेंगे संबोधित

Narendra Singh Tomar And Scindia
Narendra Singh Tomar And Scindia
  • किसान बिल पर भ्रम की स्थिति को हटाने बीजेपी का किसान सम्मेलन…

  • कृषिमंत्री तोमर और सांसद सिंधिया करेंगे संबोधित

ग्वालियर – केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों किसान तेज ठंड में भी डटे हुए हैं और पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच छह दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन किसान इन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। अब सरकार भी इस किसान बिलों को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करने करने के लिए जगह जगह शहर शहर किसान सम्मेलनों का आयोजन कर रही है।

ग्वालियर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर आ रहे है जो यहां के फूलबाग मैदान पर दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जैसा कि बीजेपी इन किसान सम्मेलनों के जरिये कृषि बिल को लेकर किसानों के बीच बनी भ्रम की स्थिति को तो दूर करने की कोशिश में हैं ही बल्कि उसके साथ साथ वह डेमेज कंट्रोल करने की जुगत में लग रही हैं यही बजह है कि उसे आज किसान सम्मेलनों का आयोजन करने की जरूरत महसूस हुई है। इसी सिलसिले में बुधवार 16 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित किसान सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर स्वयं किसानों से सीधी चर्चा कर इन कृषि कानूनों की वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ विशेष विमान से किसान सम्मेलन में शिरकत करने ग्वालियर आएंगे। किसान सम्मेलन में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे। किसान सम्मेलन के समापन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 4 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Tags : BJPFarmers
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!