-
राष्ट्रीय पदाधिकारियों के स्वागत के बहाने बीजेपी ने तैयार की चुनावी रणनीति…
भोपाल – मध्यप्रदेश के भोपाल में आज बीजेपी ने आज नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें आगामी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने लाइन लेंथ तय करने के साथ पार्टी को मां बताते हुए उसके दूध की लाज रखने को कहा।
भोपाल में पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हाल में राष्ट्रीय महासचिव बने कैलाश विजयवर्गीय मंत्री ओमप्रकाश ध्रुवे, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य और सांसद सुधीर गुप्ता मौजूद थे इन सभी का स्वागत मुख्यमंन्त्री सहित अन्य नेताओं ने किया।
इस मौके पर मुख्यमंन्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी उपचुनावों में हमें चिड़िया की आंख की तरह निशाने पर निगाह रखना है और पूरी 28 सीटें जीतना है उन्होंने कहा पार्टी हमारी मां है और उसके दूध की लाज हमें रखना होगी मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कार्यकर्ता हमारी पार्टी का आधार है आज वह संकल्प ले कि पीएम नरेंद्र मोदी के नए भारत के निर्माण में वह मध्यप्रदेश की भागीदारी को पूरा करने में अपना अहम योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री ने विवादित बाबरी ढांचे को ढहाने के आज आये फैसले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और संत महात्माओं पर गंभीर आरोप लगाकर उन्हें अपमानित किया आज अदालत के फैसले से सत्य सामने आ गया।