close
दिल्लीदेश

जम्मू कश्मीर के लिए 5 घंटे में बीजेपी ने कैंडीडेट की 3 सूची जारी की, पहले 44 के नाम, 2 घंटे बाद 15 किए, 3 घंटे बाद एक नाम बढ़ाया

BJP
BJP

नई दिल्ली, श्रीनगर/ बीजेपी ने आज जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीन सूचियां जारी की सुबह 10 बजे पहले फेज के 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की लेकिन उसके बाद पार्टी दफ्तर पर हंगामा शुरू हो गया। उसके बाद 2 घंटे बाद दोपहर 12 बजे दूसरी सूची जारी हुई जिसमें घटकर 15 कैंडीडेट रह गए, उसके बाद 2.45 मिनट पर तीसरी लिस्ट 16 प्रत्याशियों की आई जिसमें एक नाम बड़ा दिया गया था।

रविवार को सुबह 10 बजे पहली 44 उम्मीदवारों की सूची आने के बाद प्रदेश पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया उनका कहना था कि पार्टी ने पैराशूट से प्रत्याशी उतार दिए है यह देखकर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना अपने रूम में चले गए और गेट बंद कर लिया कुछ देर बाद वह बाहर आए और उन्होंने कहा कोई भी परेशान नहीं हो सभी से बात करूंगा। उसके बाद पहली लिस्ट डिलीट कर दी गई और दो घंटे बाद 12 बजे 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची आई। जिसमें 15 नाम रिपीड थे जबकि 29 नाम रोक लिए गए। लेकिन दोपहर उस 15 की सूची में एक नाम और जुड़ा और तीसरी 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई। नया नाम जो शामिल किया गया वह कोकरनाग सीट से चौधरी रोशन हुसैन का था।

भाजपा की आज जारी 16 प्रत्याशियों की सूची में करीब 50 फीसदी मुस्लिम कैंडीडेट है कश्मीर घाटी में 8 कैंडीडेट में से 6 उम्मीदवार मुस्लिम है जबकि जम्मू के 8 उम्मीदवारों में से 2 मुस्लिम वर्ग के कैंडीडेट है। बीजेपी ने पहली बार मुस्लिम वर्ग पर इतना विश्वास जताकर चौकाने वाला फ़ैसला लिया है।

जैसा कि जम्मू कश्मीर में 90 सीटें है जहां 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन फेज में चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को आयेंगे। जबकि बहुमत का आंकड़ा 46 का होगा।

 

Tags : JK Elections
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!