- बीजेपी ने मुंगावली से बाई साहब और कोलारस से देवेंद्र जैन को प्रत्याशी घोषित किया,
- मुंगावली में बीजेपी के खिलाफ़ बगावत के सुर
भोपाल – कांग्रेस के साथ आज बीजेपी ने भी मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिये प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं .लेकिन मुंगावली में बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ सकता हैं यहां बीजेपी नेता मलकीत सिंह ने पार्टी से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया हैं।
बीजेपी ने आज अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा के लिये श्रीमती बाई साहब यादव को और शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के लिये देवेंद्र जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है और प्रदेश संगठन ने इन नामों को अंतिम रूप देते हुए संसदीय समिति को भेज दिया हैं इन नामों के चयन के बाद प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चोहान ने कहा कि दौनो उपचुनाव बीजेपी जीतकर इतिहास बनायेगी।
लेकिन बीजेपी की राह कमोवेश मुंगावली में तो आसान नही लगती क्योंकि उसकी मुश्किलें उनके ही एक स्थानीय नेता ने बढ़ा दी हैं टिकट की लाइन में लगे मलकीत सिंह मुंगावली से प्रत्याशी नही बनाये जाने से खासे नाराज बताये जाते हैं और उन्होंने बतौर निर्दलीय इस सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हैं जिससे बीजेपी को नुक्सान हो सकता हैं मलकीत सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं,उनका क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव भी बताया जाता हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी मलकीत सिंह को चुनाव नही लड़ने के लिये मना पाती हैं या नही, यह भविष्य बतायेगा।
इधर कांग्रेस पहले ही यहाँ अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं। पार्टी ने मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के लिये ब्रजेन्द्र सिंह यादव और कोलारस से महेन्द्र सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। वही कांग्रेस प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा हैं कि कांग्रेस प्रत्याशियों की तुलना में बीजेपी प्रत्याशी काफ़ी कमजोर हैं इसलिये कांग्रेस दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी वही मुंगावली में आपसी कलह के चलते कांग्रेस की राह और भी आसान होगी।