-
बीजेपी की सूची जारी, 185 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला
-
मोदी वाराणसी और आडवाणी की गांधीनगर सीट से अमित शाह होंगे प्रत्याशी
नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये 185 नामों की घोषणा कर दी है खास बात हैं इसमें 24 वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिये गये हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से प्रत्याशी हौंगे जबकि लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नही दिया गया हैं उनकी परंपरागत सीट गांधीनगर से अमित शाह को पार्टी ने इस बार प्रत्याशी बनाया हैं।
इसके अलावा नितिन गड़करी नागपुर और राजनाथ सिंह को लखनऊ से उम्मीदवार बनाया गया हैं और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फिर से उतारा गया हैं। अन्य प्रमुख उम्मीदवारो में हेमामालिनी को मथुरा साक्षी महाराज को उन्नाव,गौतमबुद्ध नगर से डा. महेश शर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, गाजियाबाद से वी.के. सिंह और बागपत से सत्यपाल सिंह भाजपा के प्रत्याशी हौंगे।
बताया जाता है गुजरात राज्य इकाई ने गांधीनगर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा ही नही था। प्रदेश ने नेतृत्व ने गांधीनगर से किसी का नाम नही भेजते हुए फैसला केंद्रीय नेतृत्व के ऊपर छोड़ दिया था।