-
मध्यप्रदेश उपचुनाव – बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर किये प्रत्याशी घोषित,
-
सभी पूर्व विधायकों को टिकट
नई दिल्ली/ भोपाल – भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की सभी 28 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जैसा कि इनमें 25 सीटे वह शामिल है जिनके विधायकों ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया और बीजेपी में शामिल हो गये थे लेकिन तीन विधानसभा क्षेत्र वे हैं जहां के विधायको के निधन से सीटें खाली हो गई थीं।
कांग्रेस से बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर चंबल से 16 विधायको सहित प्रदेश 22 पूर्व विधायको को बीजेपी ने टिकट दिया इसके अलावा सरकार बनने पर तीन विधायक और बीजेपी में शामिल हुए थे इस तरह इन 25 पूर्व विधायकों को अब बीजेपी ने ओपचारिक रूप से टिकट देने की घोषणा की है।
इसके अलावा जो तीन सीटें निधन से खाली हुई उनमें ब्याबरा से नारायन सिंह पंवार आगर से मनोज ऊंटवाल जो पूर्व सांसद स्व मनोहर ऊंटवाल के बेटे है और जौरा से सूबेदार सिंह रजौधा को पार्टी ने टिकट दिया हैं। बताया जाता है रजौधा (जौरा) और पवांर (ब्याबरा) के नामों का स्थानीय तौर पर विरोध सामने आ रहा था जो भोपाल से लेकर दिल्ली तक गूंजा लेकिन बीजेपी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया हैं।