नई दिल्ली – बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव जीतना ही हमारा लक्ष्य नही है बल्कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारना हमारा मूल उद्देश्य है। मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुएं कहा कि हमारे लिये सत्ता भोग का नही बल्कि सैवा का माध्यम है। मोदी ने कहा कि देश ने बीजेपी पर भरोसा जताया है नगर ग्राम सभी की समस्या का निदान करना है उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्यवाही और आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी। वंशवाद के खिलाफ़ उन्होने साफ़ किया कि मेरा कोई रिश्तेदार नही है उन्होने कहा कि योजनाओ की सफ़लता लोगो की हिस्सेदारी पर निर्भर है।
वही पी एम ने शोचालय को इज्जत घर नाम देने की सराहना भी की, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि काग्रेस काल में भ्रष्टाचार चरम पर था, आज उस पर अंकुश लगा है उन्होने केरल और बंगाल में हिंसा का जिक्र करते हुएं कहा कि हिंसा के कीचड़ में हमें कमल खिलाना है और देश को हिंसा,भ्रश्टाचार जातिवाद से मुक्त करना है। जैसा कि प. दीनदयाल जन्म शताब्दि के दौरान आयोजित इस बैठक का शुभारंभ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह सहित लालकृष्न अडवानी, मुरली मनोहर जोशी राजनाथ सिंह अरुण जैटली और केन्द्रीय मंत्री, सान्सद,14 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं सदस्य मौजूद थे।
इस बैठक को भाजपा की 2018 में पाँच राज्यों गुजरात हिमाचल कर्नाटक म. प्र. छत्तीसगढ़ में विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।बैठक में 3 से 17 अक्टूबर तक केरल में भाजपा के पदयात्रा निकालने और 31 अक्टूबर को बल्लभभाई पटैल की जयन्ती अवसर पर देश में रन फ़ाँर यूनिटी दोड़ आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।