close
भोपालमध्य प्रदेश

माफिया पर कार्यवाही से घबराई बीजेपी कांग्रेस सरकार गिराने का कर रही थी षड़यंत्र: दिग्विजय शिवराज का पलटवार

  • माफिया पर कार्यवाही से घबराई बीजेपी कांग्रेस सरकार गिराने का कर रही थी षड़यंत्र: दिग्विजय

    शिवराज का पलटवार

भोपाल -पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहां कि यह प्रदेश सरकार को गिराने का षड्यंत्र है क्योंकि कमलनाथ सरकार माफिया के खिलाफ कार्यवाही कर रही थी इसलिये ,यह लोग घबरा रहे थे उन्होंने कहा ई टेंडरिंग कांड व्यापमं घोटाला और हनी ट्रेप मामले की तह खुलने वाली थी जिसमें बीजेपी के नेता शामिल थे जिससे प्रभावित होकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार को गिराने का यह कुचक्र रचा है सिंधिया के पीएम से मिलने और कांग्रेस से इस्तीफे जे सबाल को वे टाल गये।

इधर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो वे महाराज थे अब माफिया हो गये सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे पर उन्होंने।कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है इस पर में कुछ नही कहूंगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!