छिंदवाड़ा/ मध्यप्रदेश की एक मात्र अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश शाह ने जीत हासिल की है त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस पीछे रह गई बीजेपी प्रत्याशी की जीत से कही न कही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की किरकिरी जरूर हुई।
छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर भारी उलटफेर के बीच बीजेपी के प्रत्याशी कमलेश शाह को आखिर 3252 वोटो से जीत मिल गई। शुरूआती तीन राउंड में बढ़त हासिल करने के बाद बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह से लगातार पिछड़ती चली गई, लेकिन 18 वे राउंड में एकाएक बाजी पलटी और बीजेपी प्रत्याशी 800 वोट से आगे हो गए और 19 वे और अंतिम 20 वे राउंड में भी उन्होंने बढ़त बनाएं रखी और उन्होंने 3252 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 2023 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी तब कमलेश शाह ही कांग्रेस विधायक चुने गए थे लेकिन पिछले दिनों वह बीजेपी में शामिल हो गए थे जिससे यह सीट खाली हो गई और इस पर उपचुनाव कराया गया। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के अलावा गोंडवाना गठतंत्र पार्टी के देवरावेन मरावी भी चुनावी मैदान में थे जिससे यहां मुकावला त्रिकोणीय हो गया था। चूकि छिंदवाड़ा क्षेत्र कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है कांग्रेस की हार से कही न कही उनकी किरकिरी जरूर हुई है।