close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पूजा अर्चना के बाद डाला भाजपा प्रत्याशी शेजवलकर ने वोट कहा मोदी को पीएम बनाने के लिये मतादाता मेरे पक्ष में करेंगे वोटिंग

Vivek Shejwalkar
Vivek Shejwalkar
पूजा अर्चना के बाद डाला भाजपा प्रत्याशी शेजवलकर ने वोट कहा मोदी को पीएम बनाने के लिये मतादाता मेरे पक्ष में करेंगे वोटिंग
ग्वालियर- ग्वालियर के भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी पत्नी के साथ रविवार सुबह नई सड़क के तेरह पंथी  धर्मशाला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।इससे पहले शेजवलकर घर में पत्नी के साथ काफी देर तक पूजा करते रहे बाद में वे पास में ही स्थित मां बाधेश्वरी के मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने पत्नी के साथ पूजा की और जीत की कामना की।
उन्होंने मतदान करने के बाद एक बार फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में जनता दोबारा देखना चाहती है। इसलिए  वे ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठ कर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दे रहे हैं। जब भाजपा प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर से पूछा गया कि बड़े नेताओं ने उनके प्रचार से दूरी बनाए रखी इसका क्या असर होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में कई फैक्टर काम करते हैं। मेरे पूज्य पिताजी दो बार सांसद रह चुके हैं उनके संपर्कों का बड़ा लाभ उन्हें मिला है।
खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के खास समर्थक अवधेश तोमर ने शेजवलकर को टिकट मिलने के बाद उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पार्टी उन के टिकट पर पुनर्विचार करे। क्योंकि शेजवलकर की ग्रामीण इलाके में पकड़ नहीं है इस पर शेजवलकर ने कहा कि वे बड़े अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। कई चीजें चुनाव में गौण हो जाती हैं। उनकी व्यक्तिगत छवि और पिता के संपर्कों का लाभ मिलेगा ऐसा उन्हें विश्वास है।
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!