नई दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व सभी राजनीतिक दलों ने मैदान सम्हाल लिया है और अपने उम्मीदवारों आ ऐलान भी शुरू कर दिया है लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला लगता है कालका सीट पर देखने को मिल सकता है यहां मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के महिलाओं को लेकर दिए विवादग्रस्त बयान ने सियासी बबाल खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों की तरह बनाने की बात कही है। इस तरह बीजेपी और बिधूड़ी बुरी तरह से घिर गए है और कांग्रेस उसपर हमलावर है। खास बात यह भी है कि कांग्रेस ने अलका लांबा और आप ने वर्तमान सीएम आतिशी सिंह को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है इस तरह दोनो पार्टियों ने उनके खिलाफ महिला कैंडिडेट को खड़ा किया है।
लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के एक सभा में दिए विवादित बयान ने सियासी हलचल तेज करदी है जिसमें उन्होंने कहा आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव ने एक चुनावी भाषण में वादा किया था की वह बिहार और पटना की सड़के हेमामालिनी के गालों की तरह बना देंगे, बिधूड़ी ने आगे कहा हालांकि लालू अपना वादा पूरा नहीं कर पाए लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाया हूं कि हमने जिस तरह की ओखला और संगम बिहार की सड़कें बनाई है कालकाजी की सभी सड़कें भी हम प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे।
खास बात है बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कालकाजी में दो दो महिलाओं के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उनके महिलाओं के खिलाफ दिए विवादग्रस्त बयान ने सियासी बबाल खड़ा कर दिया है खासकर कांग्रेस बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर हमलावर है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी के बयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि संघ के संस्कार भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाते हैं। जबकि कालकाजी की कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा है कि भाजपा और उसके नेता महिला विरोधी है जब पीएम ही महिलाओं की बेइज्जती करते है तो उनकी पार्टी के इन नेताओं से क्या आशा रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, बीजेपी महिलाओं की घोर विरोधी है यह बयान उनकी कुत्सित मानसिकता का प्रतीक है उन्होंने कहा जिस व्यक्ति ने संसद में दूसरे दल के एक सांसद को खुलकर गालियां दी तो उनके खिलाफ उनकी पार्टी ने कोई कार्यवाही नहीं की उन्होंने कहा यह महिला विरोध और सोच के जनक खुद मोदी जी है फिर उनके नेताओं से क्या आशा रखी जाए जो खुद महिलाओं के मंगल सूत्र और मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते है इन्हीं घटिया सोच रखने वालों के हाथों में दिल्ली की सुरक्षा है इस तरह वह वहां की महिलाओं की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे यह बड़ा सवाल है।
आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों अपने 29 और प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी सिंह को कालका सीट से उम्मीदवार बनाया गया है लेकिन इस सीट पर अब दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने अपनी दिग्गज राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा को प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन फिलहाल बिधूड़ी महिलाओं वह भी प्रियंका गांधी जैसी नेता पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर फंस गए हैं। इसे कांग्रेस और आप चुनाव में मुद्दा जरूर बनाएंगे उससे उन्हें क्या नफा नुकसान होता है यह वहां के परिणाम बताएंगे।