उज्जैन / कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश में गुजरात जैसा प्रयोग कर सकती है जिस तरह वहां मुख्यमंत्री और मंत्रियों के टिकट काट दिए थे यहां भी दोहरा सकती है उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की लहर से पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह घबराएं हुए हैं।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बुद्धवार को उज्जैन जिले की घटिटया विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली में शामिल होने आए थे, इससे पूर्व उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बीजेपी के नए फार्मूले से कांग्रेस को कोई फर्क नही पड़ता पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह घबराएं हुए है और वह गुजरात जैसा निर्णय मध्यप्रदेश में भी ले सकते है और यहां मुख्यमंत्री और मंत्रियों के टिकट भी कट सकते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें करीब 19 साल हो गए आज तक बहनों की याद नही आई आज तुहारा मामा तुम्हारा भईया कर रहे है यह सब उनकी नाटक नोटंकी हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी वर्ग का कोई भला नहीं किया। कांग्रेस को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि जो बिकने वाले थे सभी बिक गए अब कांग्रेस में कोई बिकाऊ नहीं है। वही बीजेपी की जन समर्थन यात्रा को उन्होंने फेल बताते हुए कहा कि इसमें कुर्सियां खाली पड़ी रहती है।