close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में सदस्यता अभियान के बहाने बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल

  • ग्वालियर में सदस्यता अभियान के बहाने बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल

  • कमलनाथ और काँग्रेस को जमकर घेरा

  • प्रदेश की सभी 27 सीटें जीतने का किया दावा …

ग्वालियर– मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज बीजेपी नेताओं का भारी जमावड़ा रहा मौका था सिंधिया समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी की सदस्यता लेने के कार्यक्रम का तीन दिवसीय इस सदस्यता अभियान के पहले कार्यक्रम का आगाज फूलबाग मैदान से हुआ इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा प्रमुख रूप से मोजूद थे।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी के सदस्यता लेने वाले 5 हजार कार्यकर्ताओ की सूची प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौपी। लेकिन खास बात रही कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नही हुआ तो मॉस्क लगाने को भी कोई खास तवज्जों नही दी गई।

यदि यह कहा जाये कि सदस्यता अभियान के बहाने बीजेपी ने ग्वालियर से चुनावी बिगुल फूंक दिया तो कोई अतिशियोक्ति नही होगी ,क्योंकि सभी नेताओं ने कांग्रेस कमलनाथ और उनकी सरकार पर जमकर हमले ही नहीं किये बल्कि उन्हें आम जनता और विकास से दूर उद्धोगपतियो की सरकार बताया, साथ ही ग्वालियर चंबल सहित प्रदेश की सभी 27 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के उन नेताओं को आड़े हाथों लिया, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने और बीजेपी ज्वाइन करने पर उन्हें गद्दार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि गद्दारी तो पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ की है। जिन्होंने वल्लभ भवन से भ्रष्टाचार की नदी चहु ओर बहा दी थी।

उन्होंने कहा कि जनता से चुनाव में विकास के बाद ही करने वाले जीतने के बाद सभी बातें भूल गए और अपनी झोली भरने लगे ।ऐसे में जनता के साथ किए हुए वादे पूरे नहीं करने पर अगर सिंधिया ने अपनी पार्टी के नेताओं को उनकी जमीन दिखाई तो कौन सा गलत किया। यदि ऐसा ही है तो मोतीलाल नेहरू से लेकर सुभाष चंद्र बोस चरण सिंह नारायण दत्त तिवारी एवं ममता बनर्जी भी गद्दार कहे जायेंगे क्योंकि उन्होंने भी कांग्रेस छोड़ी उन्हें तो कभी कांग्रेसी नेताओं ने गद्दार नहीं कहा।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री रहते कभी आम लोगों से नहीं मिले ना ही उन्होंने कभी गांव खेड़े की समस्याओं के बारे में जाना ।वे वल्लभ भवन में सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों से ही मिलते थे। जबकि विधायकों और मंत्री तक से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं होता था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की कारगुजारियों की बदौलत भारतीय जनता पार्टी 27 की 27 सीटें जीतेगी।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज़ में कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में सिर्फ कमलनाथ ही मुख्यमंत्री नहीं थे। पर्दे के पीछे से पूरी सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे थे। ग्वालियर चंबल अंचल की 34 में से 26 सीटें जीतकर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिला था। लेकिन कमलनाथ सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी उल्टे जनता के सम्मान को ठेस पहुंचाने लगी ऐसे में सिंधिया परिवार के सदस्य के रूप में उन्होंने जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस सरकार से समर्थन वापस लिया।

उन्होंने कहा कि आज गणेश चतुर्थी है इसलिए बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है और उनकी कोशिश है कि वे गांव से लेकर कस्बे और छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक के लोगों के बीच सरकार की प्राथमिकताएं लेकर पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार प्रगति और विकास के काम को भूल गई थी लेकिन सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ में बल्लभ भवन में आम जनता के लिए लॉक डाउन कर दिया था । सिंधिया ने कहा कि आज बीजेपी की सदस्यता लेने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह के सपनों को लोगों के बीच पहुंचाएंगे।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक बार फिर सिंधिया का धन्यवाद करते हुए कहा था उनके आने से बीजेपी के ताकत बढ़ी है सिंधिया की बदौलत ही मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने कहा कि यदि बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनता तो सिंधिया को कांग्रेस नहीं छोड़नी पड़ती।

ऐसे लोग ही जनसेवा के लिए सत्ता को ठोकर मार सकते हैं तोमर ने कहा कि विकास कार्यो के लिए कमलनाथ हमेशा खजाना खाली होने की बात कैसे रखे लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कभी भी विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी हाल में ग्वालियर चंबल संभाग के विकास के लिये ढाई सौ करोड़ की राशि स्वीकृत किए हैं।

बकि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को जनसेवक कम उद्योगपति ज्यादा बताते हुए कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा की गरीब जनता को चूस कर अपने आप को स्थापित किया है। 2018 के चुनाव में लोगों ने जनमत ग्वालियर चंबल संभाग के नेतृत्व को दिया था। लेकिन कमलनाथ, सोनिया दरबार में अपने पैसे के दम पर सीएम का पद हथियाने में सफल हो गए। यह जनता के अपमान की पहली घड़ी थी क्योंकि प्रदेश की जनता ने युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर अपना समर्थन उन्हें दिया था।

कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह पूर्वमंत्री जयभानसिंह पवैया भी मौजूद थे।

Leave a Response

error: Content is protected !!