-
बीजेपी ने राज्यसभा प्रत्याशियों की घोषणा की
-
बीजेपी में आते ही सिंधिया को मध्यप्रदेश से टिकट
नई दिल्ली – बीजेपी ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की एक सूची आज जारी कर दी खास बात है कुछ घंटे पहले पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है इसके अलावा बिहार से विवेक ठाकुर, असम से भुवनेश्वर कालीता, मणिपुर से लियेसेबा महाराज,राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत गुजरात से रमीला बेन बारा,झारखंड से दीपक प्रकाश और महाराष्ट्र से उदयन राजे भोंसले को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।