close
दिल्लीमध्य प्रदेश

भाजपा ने मध्यप्रदेश के 15 प्रत्याशी घोषित किये, अनूप मिश्रा सहित 5 के टिकट कटे

BJP Press Conference
BJP Press Conference
  • भाजपा ने मध्यप्रदेश के 15 प्रत्याशी घोषित किये, अनूप मिश्रा सहित 5 के टिकट कटे,

  • तोमर ने बदली सीट, मुरेना से लड़ेंगे चुनाव

  • इंदौर और ग्वालियर होल्ड पर

नई दिल्ली-भोपाल/ भारतीय जनता पार्टी की शनिवार को घोषित सूची में मध्यप्रदेश के15 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया हैं खास बात हैं इनमें 5 वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गये हैं तो चार नये चेहरों को मौका दिया गया हैं 15 प्रत्याशियों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को इस बार मुरेना से टिकट दिया गया है,जबकि 75 पार के फार्मूले के चलते सुमित्रा महाजन की इंदौर सीट होल्ड पर हैं तो भोपाल में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को उतारने और नरेंद्र सिंह तोमर के ग्वालियर से सीट बदलने के चलते पार्टी ने फिलहाल इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा रोक दी हैं।लेकिन इस सूची में आर एस एस का खासा असर देखा जा रहा हैं।

भाजपा की छटवी सूची में 10 मौजूदा सांसदों पर फिर भरोसा जताया गया हैं जिसमें जबलपुर से राकेश सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, सीधी से रीति पाठक, खंडवा से नंदकुमार चौहान, होशंगाबाद से उदयप्रताप सिंह, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश सिंह और रीवा से जनार्दन मिश्रा के नाम शामिल हैं।

पार्टी ने जिन चार नये चेहरों को टिकट दिये है उनमें दो महिलाएं है जिसमें भिंड से संध्या राय,शहडोल से हिमान्द्री सिंह को टिकट मिला हैं तो उज्जैन से अनिल फ़िरोजिया और बैतूल से दुर्गादास उईके को प्रत्याशी बनाया गया हैं, जबकि वर्तमान में ग्वालियर से सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर की जगह मुरेना से टिकट दिया गया हैं।

जबकि वहां के सांसद अनूप मिश्रा सहित जिन पांच मौजूदा सांसदो के टिकट काटे गये हैं उनमें भिंड से भागीरथ प्रसाद, उज्जैन से चिंतामणि मालवीय, शहडोल से ज्ञान सिंह और बैतूल से ज्योति ध्रुवे का नाम हैं।

संघ का इस सूची में प्रभाव साफ नजर आता हैं, चार नये चेहरों में तीन संध्या राय,अनिल फिरोजिया और दुर्गादास उईके, को संघ की पसंद का लाभ मिला तो, सुधीर गुप्ता रीति पाठक और जनार्दन मिश्रा को संघ के दखल की बजह से ही दोबारा टिकट मिला हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!