-
राजमाता को दी बीजेपी और कांग्रेस ने श्रध्दांजलि,
-
पूर्व सीएम शिवराज ने भजन गाकर अर्पित किये श्रद्धासुमन
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कैलाशवासी राजमाता सिंधिया की 19 वी पुण्यतिथि पर ग्वालियर में कटोरा ताल रोड पर स्थित सिंधिया छत्री पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आयोजन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजमाता की बेटी एवं प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पार्टी जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजन के दौरान भजनों की प्रस्तुति भी कलाकार दे रहे थे।
श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भजन गाने लगे और उन्होंने खड़े होकर एक खूबसूरत भजन सुनाया।