चंड़ीगढ़ – सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी और उसके पीछे कुख्यात गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई का हाथ था पुलिस ने इस गैंग के 6 गुर्गों को हिरासत में लिया था जिनसे वह पूछताछ कर रही है आज इस मामले में एक गुरफ्तारी भी पुलिस ने की है। खास बात है सिद्धू की हत्या में रशियन असाल्ट रायफल AN 94 का भी इस्तेमाल हुआ था जो एक साथ 1800 गोलियां दागने की क्षमता रखती हैं।
रविवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी उनके ऊपर 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई जिसमें 24 गोलियां उसे लगी एक गोली उसके सिर में भी लगी थी जबकि बोलेरों सहित दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था और हत्या की साजिश पुख्ता तरीके रची गई थी। पंजाब पुलिस ने तहकीकात के दौरान उत्तराखंड के देहरादून से 6 संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया है जिनका संबंध बिश्नोई गैंग से हैं जबकि इस हत्या में एक बदमाश की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की हैं ऐसा पंजाब पुलिस के डीजीपी कहना हैं कि गैंगवार में मूसेवाला की जान गई है पुलिस बरामद बोलेरों वाहन की फॉरेंसिक जांच भी करा रही हैं। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में 90 mm की पिस्टल, 7.52 mm और 30 mm की पिस्टल के साथ रशियन गन असाल्ट रायफल AN 94 से फायरिंग किये जाने के पुख्ता सबूत मिले है खास बात है रायफल AN 94 से एक साथ 1600 से 1800 गोलियां दागी जा सकती है बदमाशों पर इसकीं मौजूदगी पुलिस की चिंता का बड़ा कारण हैं।
इधर सिद्धू के पिता बलकोर सिंह का कहना है रविवार को उनका बेटा अपने दो दोस्तों जोगेन्दर और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी में बिना सुरक्षा के पास के गांव जवाहरपुर गया था जैसा कि उसे गेंगेस्टरो की लगातार धमकी के चलते मैं भी उंसके पीछे गया मेने देखा एक आल्ट्रो गाड़ी उसकी गाड़ी के पीछे उसे कवर कर रही थी जिसमें 3 – 4 लोग थे और जब वह गांव के बाहरी हिस्से में था तो पहले से ही वहाँ एक बोलेरों गाड़ी खड़ी थी जिसमें बैठे 4 लोगों ने सामने से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर उसकी हत्या कर दी।
मूसेवाला की हत्या और तिहाड़ जेल का नाम सामने आने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच सक्रिय हो गई और उंसने तत्काल कार्यवाही करते हुए पहले जेल में बंद बिश्नोई से पूछताछ की और आज उसे कोर्ट में पेश कर एक अन्य मामले में 5 दिन की रिमांड पर लिया है अब पुलिस उससे मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने आज एक अल्ट्रो कार भी बरामद की हैं बताया जाता है हत्या के बाद आरोपी इसी कार में फरार हुए थे। इधर बिश्नोई ने कोर्ट में एक अर्जी लगाई है जिसमें उसने अपने को पंजाब पुलिस को नही सोपने की मांग कोर्ट से की हैं।
जबकि दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी और गोल्डी गैंग से भी पूछताछ की है बताया जाता है लारेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य विक्की का मर्डर गत साल हुआ था बिश्नोई गैंग का मानना था कि उसमें मूसेवाला और उसके सेकेट्री का हाथ था तभी से मूसेवाला उनकी हिट लिस्ट में था सेकेट्री पिछले दिनों आस्ट्रेलिया भाग गया लेकिन सिद्धू को इस गैंग ने निशाना बना कर बदला ले लिया यह भी चर्चा में हैं।
इधर पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया है जबकि सिद्धू के पिता ने पंजाब सरकार से इस मामले की न्यायायिक जांच की मांग की हैं। वही मुख्यंमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सिंदधू मूसेवाला के हत्यारों को बख्शा नही जायेगा कोई भी हो पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर सजा दिलायेगी
मृत सिद्धू मूसेवाला का 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया सिंदधू के सिर सहित शरीर मे 24 गोलियां लगी है। पीएम के बाद पुलिस ने आज सिद्धू का शव उसके परिजनों को सौप दिया और सिद्दधू के गांव मूसा में उंसका अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान ग्रामीणों के साथ उसके चाहने वालों की भारी भीड़ मौजूद रही। जिसमें युवा काफी संख्या में थे।