ग्वालियर- मध्यप्रदेश के करीब एक दर्जन युवाओं ने बुलेट मोटर साइकल पर सबार हो कर इंदौर से एक बाइक रैली शुरु की है। बाइकर्स रैली मे ज्यादातर हाईकोर्ट और प्रदेश के अलग अलग जिलों से जुडे वकील और इंजीनियर्स शामिल है। ये बाइकर्स रविवार को ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होने लोगों को बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या और बाल श्रम उन्मुलन का संदेश भी दिया। बाइकर्स ने ग्वालियर की थीम रोड पर दतिया रवाना होने से पहले बाल श्रम पर एक लधु नुक्कड नाटक का प्रदर्शन भी किया।
रैली को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के अफसरों ने आगे के लिए रवाना किया। इंदौर से चली बाइकर्स की रैली शनिवार की रात ग्वालियर पहुंची थी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और इंदौर हाईकोर्ट से 5 जून को रवाना हुई ये रैली प्रदेश के 36 जिलों में जागरुकता अभियान पर निकली है। रैली का मकसद कानून के प्रति लोगों को जागरुक करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं से खासकर गरीब तबके के लोगों को रुबरु कराना है। रविवार को थीम रोड़ पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस बाइकर्स रैली का स्वागत किया। रैली में कन्या भ्रूण हत्या और बाल श्रम कानून के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।