close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

जनजाग्रति के लिए निकली बाइकर्स की रैली ग्वालियर पहुंची, कन्या भ्रूण हत्या और बालश्रम को लेकर किया नाटक

bike rally (2)

ग्वालियर- मध्यप्रदेश के करीब एक दर्जन युवाओं ने बुलेट मोटर साइकल पर सबार हो कर इंदौर से एक बाइक रैली शुरु की है। बाइकर्स रैली मे ज्यादातर हाईकोर्ट और प्रदेश के अलग अलग जिलों से जुडे वकील और इंजीनियर्स शामिल है। ये बाइकर्स रविवार को ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होने लोगों को बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या और बाल श्रम उन्मुलन का संदेश भी दिया। बाइकर्स ने ग्वालियर की थीम रोड पर दतिया रवाना होने से पहले बाल श्रम पर एक लधु नुक्कड नाटक का प्रदर्शन भी किया।

bike

रैली को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के अफसरों ने आगे के लिए रवाना किया। इंदौर से चली बाइकर्स की रैली शनिवार की रात ग्वालियर पहुंची थी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और इंदौर हाईकोर्ट से 5 जून को रवाना हुई ये रैली प्रदेश के 36 जिलों में जागरुकता अभियान पर निकली है। रैली का मकसद कानून के प्रति लोगों को जागरुक करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं से खासकर गरीब तबके के लोगों को रुबरु कराना है। रविवार को थीम रोड़ पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस बाइकर्स रैली का स्वागत किया। रैली में कन्या भ्रूण हत्या और बाल श्रम कानून के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!