close
धारमध्य प्रदेश

धार के मनावर में बिना मुंडेर के कुएं में गिरी बाईक, चार दोस्तों की मौत, शादी समारोह से बाईक पर घर लौट रहे थे युवक

Accident
Accident

धार / धार जिले के मनावर कस्बे के उमरबन के पास एक बाईक अनियंत्रित होकर पानी से भरे कुएं में जा गिरी जिससे बाईक पर सवार चार दोस्तों की मौत हो गई बताता जाता है चारों की उम्र 19 साल थी जो शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

यह दर्दनाक हादसा गुरूवार शुक्रवार की दरमियानी रात 1 बजे उमरबन गांव के पास हुआ। जिसमें धर्मपुरी के ग्राम मुंडला गांव में रहने वाले चार 19 साल के युवकों संदीप मुवेल ,अनुराग रोहन और मनीष की मौत हो गई इन चारों की उम्र 19 साल थी और यह आपस में दोस्त थे। बताया जाता है मृतक संदीप मुवेल पूर्व गृह राज्यमंत्री का भतीजा था।

उमरबन पुलिस चौकी के प्रभारी जयपाल बिल्लौरे ने बताया मृतक संदीप के भाई गणेश मुवेल ने हमें सूचना दी उसके बाद हम उमरबन गांव के पास मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से चारों के शव कुएं से बाहर निकाले गए जहां यह घटना हुई वहां टर्न है और सड़क के किनारे बिना मुंडेर का कुआं है जो करीब 20 फीट पानी से भरा हुआ है।

जबकि मृतक संदीप के भाई गणेश मुवेल का कहना था कि जब बाइक कुएं ने गिरी तो तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कुएं में जब देखा और उन्होंने मुझे बताया तो मैं पुलिस को लेकर घटनास्थल पहुंचा हम लोगों ने वाहनों और मोबाइल की टॉर्च की मदद से चारों को कुएं से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे।

जबकि उमरबन सरकारी अस्पताल के डॉ जोगेश अयाले ने बताया मै रात की ड्यूटी पर था निजी और पुलिस के वाहनों से चारों युवकों को अस्पताल लाया गया था मैने देखा तो हमने सभी को पहले CRP दी लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका उनके सिर और सीने में गंभीर चोटे थी और संभवतः पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

मृतक संदीप मुवेल के परिजनों ने बताया कि चारों संदीप की मौसी के लड़के की शादी में शरीक होने छोटी उमरबन गांव गए थे देर रात अनुराग की मोटर साइकिल पर सवार होकर चारो घर लौट रहे थे छोटी उमरबन से एक किलोमीटर दूर जब यह बीना मूडर के पास पहुंचे तभी बाईक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी इस हादसे में चारों की मौत हो गई। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!