नई दिल्ली, पटना/ NDA में लगता है सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है सोमवार को चुनाव और सीट शेयरिंग पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक कैंसिल कर दी गई बताया जाता है जेडीयू को 101 सीट देने के फॉर्मूले से नीतीश कुमार नाराज बताए जाते है इसी को लेकर एनडीए में फिर से मनन चिंतन मनन शुरू हो गया है।
बताया जाता है बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग के अंतिम फैसले के लिए जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने प्रतिनिधि बतौर संजय झा और ललन सिंह को भेजा था और उनके दल के लिए कमोबेश 105 सीट देने की समझाइश दी थी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मीटिंग में ललन सिंह और संजय झा जेडीयू को 101 सीट देने पर सहमत हो गए वही चिराग पासवान की एलजेपी (आर) को 29 सीट दी गई जबकि उसमें कुछ सीट ऐसी थी जो जेडीयू के कोटे की थी ललन सिंह और संजय झा जब पटना आए और नीतीश कुमार से मिले तो बताया जाता है नीतीश कुमार ने इस फैसले पर अपनी नाराजी प्रकट की चूंकि पहले जेडीयू को हमेशा बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलती रही और वह बिहार चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में उतरी जबकि इस बार बीजेपी (101 सीट) ने उसे अपने कद के बराबर खड़ा कर दिया उससे भी बड़ी बात बीजेपी ने चिराग पासवान को कुछ ऐसी सीटें भी दे दी जिसपर जेडीयू का हक था और जिसपर पहले से जेडीयू के कैंडीडेट खड़े होते रहे और चुनाव जीतने रहे है सूत्र बताते है कुल मिलाकर यही सब नीतीश कुमार की नाराजी का बड़ा कारण रहा।
इधर NDA में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 6 सीट दी गई है वह ऊपर से कुछ नहीं कह रहे लेकिन अंदर से बैचेन जरूर नजर आ रहे हो उन्होंने कहा हमें 6 सीट मिली है शिरोधार्य है लेकिन हमारा महत्व कम करके आंका गया है हो सकता है इसका खामियाजा NDA को भुगतना पड़े।
इधर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ NDA में शामिल भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर बिहार में उनके दल को कोई सीट न दिए जाने से नाराज बताए जाते है राजभर ने कहा है कि हमारे साथ प्रेमचंद प्रजापति सहित कुछ अन्य पार्टियां मोर्चा गठित कर रही है हमने 52 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए है कुछ सीटों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है बिहार में हमारा मोर्चा कुल 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
जानकारी मिली है कि सोमवार बिहार चुनाव की।लेकर NDA की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी गई और बीजेपी अध्यक्ष के यहां NDA नेताओं की बैठक चलती रही जिसमें सीट शेयरिंग पर फिर से विचार विमर्श हुआ, मालूम हुआ है कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सीट बंटवारे पर फायनल लिस्ट जारी हो सकती है।




