-
बिहार के चुनाव का ऐलान , तीन चरणों मे होंगे चुनाव…
-
28 अक्टूबर 3 और 4 नवंबर को मतदान , 10 नवंबर को होगी मतगणना …
-
कोरोना मानकों के तहत होंगे चुनाव कहा मुख्य चुनाव आयुक्त ने…
नई दिल्ली– देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज बिहार विधानसभा के चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में चुनाव होंगे जिसके तहत 243 सीटों पर 28 अक्टूबर 3 और 7 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है इसलिए चुनाव का निर्णय लिया गया कोरोना काल के दौरान देश मे यह पहला आम चुनाव है इसलिये नये सुरक्षा मॉनको के तहत बिहार में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 70 से ज्यादा देशों ने कोरोना महामारी की बजह से चुनाव टाल दिये है लेकिन यह देश के प्रत्येक नागरिक का लोकतांत्रिक हक है लेकिन आयोग बिहार में नये सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव कराएगा जिसमें कोविड 19 की पुख्ता गाइड लाइन वह जारी कर रहा हैं जिसके तहत चुनाव सम्पन्न होंगे। और शासन और प्रशासन की उसे सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना संकट कर चलते अब एक बूथ पर अब केवल एक हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे औऱ मतदान के समय मे एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है यह मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक होगा प्रत्याशी अब अपना नामांकन और प्रचार प्रसार ऑन लाइन भी कर सकेंगे और प्रत्याशी सहित 5 लोग ही प्रचार के लिये किसी के घर जा सकेंगे।
और प्रत्याशी दो समर्थकों के साथ ही नामांकन दाखिल करने निर्वाचन अधिकारी के पास जायेंगे । उन्होंने बताया बिहार में 7 करोड़ 79 लाख मतदाता है और चुनाव के लिये 1.89 लाख वैलेट यूनिट मतदान के प्रयोग के लिये उपलब्ध रहेंगी।
श्री अरोड़ा ने बताया कोरोना की वैश्विक महामारी के मद्देनजर 46 लाख मास्क 7 लाख हैंड सेनेटाइजर 6 लाख पीपीई किट का इंतजाम रखा जा रहा है उनके मुताबिक कोरोना संक्रमित भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे इसके लिये एक घंटे अलग से समय दिया जायेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा जिसमें 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा जिसमें 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा जिसमें 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा श्री अरोड़ा ने बताया कि 10 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे।