close
पटनाबिहार

बिहार चुनाव वार पलटवार- बिहार से एनडीए की विदाई तय कहा राहुल ने, 9 को लालू की रिहाई 10 नवंबर को नीतीश की विदाई: तेजस्वी

Tejaswi and Rahul Gandhi
Tejaswi and Rahul Gandhi

बिहार चुनाव वार पलटवार –

  • बिहार से एनडीए की विदाई तय कहा राहुल ने

  • 9 को लालू की रिहाई 10 नवंबर को नीतीश की विदाई : तेजस्वी

पटना – बिहार का चुनावी रंग अब सिर चढ़कर बोल रहा है और वार पलटवार का दौर जारी है शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां बिहार में तीन चुनावी रैली कर आरजेडी और महागठबंधन विशेषकर आरजेडी पर खुलकर हमला किया तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भी एकसाथ बिहार में सभाओं के जरिये चुनावी शंखनाद किया और मोदी और नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर उनकी घेराबंदी कर डाली।

आरजेडी ने आज अपना ” प्रण हमारा ” शीर्षक से घोषणा पत्र भी जारी किया और कहा कि सरकार बनने पर सबसे पहले केबीनेट 10 लाख सरकारी नोकरी देगी। उन्होंने कहा बीजेपी नोकरी देने की बजाय 19 लाख रोजगार देने की बात कर रही है लेकिन हम 10 लाख सरकारी नोकरियाँ बिहार के नोजवानों को देंगे।

बिहार ने सच्चाई जान ली मोदी नीतीश की विदाई तय –

बिहार में महागठबंधन की रैली में भारी भीड़ देखी गई इस इससे कांग्रेस और आरजेडी दोनों के नेता काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और जेडीयू की सच्चाई आपको जानना पड़ेगी और आज का जो हुजूम उमड़ा है उससे साफ लगता है बिहार इनकी सच्चाई जान गया है और बिहार की जनता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को विदाई देने जा रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा केंद्र की मोदीं सरकार गरीबों की नही बल्कि उद्द्योगपतियों की सरकार है जो सिर्फ उनकी जेब भरना जानती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल मे जब बिहार के दिहाड़ी मजदूरों पर आपत्ति आई तो मोदीं जी ने कोई मदद नही की भूखे प्यासे उन्हें हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा करना पड़ी उन्हें रेलगाड़ी या बस भी उपलब्ध नही हुई। उन्होंने कहा आज देश की हालत खराब है छोटे दुकानदार किसानों की इस सरकार ने कमर तोड़ दी हैं। चायना हमारी जमीन पर कब्जा जमाये बैठा है अर्थ व्यवस्था चरमराई हुई है महंगाई चरम पर हैं आम लोगो का जीना दुश्वार हो गया है लेकिन हमारे प्रधानामंत्री जी कहते है सब कुछ ठीक है।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा विशेष पैकेज हवा हुआ –

वही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा हम बिहार की खुशहाली और विकास के साथ है हम किसान युवाओं और मजदूरों की अपेक्षा के साथ है। उन्होंने कहा जो बड़े बड़े वायदे करते थे आज मुंह छुपाते फिर रहे है शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के बिहार में हालात खराब हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और बिहार के लिये विशेष पैकेज देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वायदा हवा हो गया।

9 को लालू की रिहाई 10 नवम्बर को नीतीश की विदाई –

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मौजूद भीड़ को देखकर आव्हान किया कि 9 नवंबर को लालू की रिहाई होगी और 10 नवम्बर को बिहार से नीतीश कुमार की विदाई होगी उस दिन मेरा जन्म दिवस भी हैं।

“प्रण हमारा” 10 लाख सरकारी नोकरी, शिक्षा बजट 22 फीएसदी 15 सौ बेरोजगारी भत्ता, पेंशन भी –

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया इस मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद थे आरजेडी के ” प्रण हमारा” में तेजस्वी यादव ने बताया कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले बिहार के नोजवानों को 10 लाख सरकारी नोकरी देने वाले प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेगी इसके अलावा कुल बजट का 22 फीसदी शिक्षा बजट होगा और बेरोजगारों को हमारी सरकार 1500 रुपये भत्ता देगी और बंद पड़ी पुरानी पेंशन योजना भी शुरू होगी। इसके अलावा बिहार में रोजगार के अवसर बड़े उद्दोगों को आमंत्रित करने के साथ छोटे मझौले कुटीर उद्दोगों के विकास और उन्हें बढ़ावा देने पर सरकार विशेष योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी।

नीतीश थक गये उनसे नही सम्हल रहा बिहार –

आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार और बीजेपी को घेरते हुए कहा नीतीश कुमार से अब बिहार नही सम्हल रहा वे अब थक गये है जो नीतीश कहते थे कि बिहार में समुद्र नही होने से यहां नोकरी नही मिलती उन्होंने हाथ खड़े कर दिये थे फिर बीजेपी ने 19 लाख का वायदा किस आधार पर कर दिया, उन्होंने बीजेपी के 19 लाख के वायदे पर तंज कसते हुए कहा कि वह नोकरी नही रोजगार देने की बात कर रहे है लेकिन हमारी सरकार 10 लाख सरकारी नोकरी देगी।

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के नेता कहते है कि बिहार से पलायन नही होता बल्कि यहां के लोग शोकवश मजे लेने दूसरे राज्यों में जाते है वे बिहार के गरीब और मजबूर लोगों का मजाक उड़ाते है ।उन्होंने कहा हमारा बिहार की जनता के नाम संकल्प और प्रण है जिसपर हम ईमानदारी से काम करेंगे दूसरों की तरह हम हवा हवाई बातें नही करते।

Tags : Bihar Election

Leave a Response

error: Content is protected !!