-
कोरोना की अनदेखी बीजेपी नेताओं पर पड़ी भारी, शाहनबाज, रूड़ी और मोदी कोरोना सक्रमित
नई दिल्ली/ पटना- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेताओं पर कोरोना कोविड 19 कहर बनकर टूटा है पार्टी के तीन प्रमुख नेता और बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गये है जिसमें शाहनबाज हुसैन, राजीव प्रताप रूड़ी और सुशील मोदी शामिल है।
बताया जाता है इनके बिहार चुनाव के दौरान कई सभाएं और अन्य कार्यक्रम थे। बीजेपी नेता और बिहार से ताल्लुक रखने वाले शाहनबाज हुसैन ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है फिलहाल वे नई दिल्ली के एम्स में भर्ती है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।