close
देशपटनाबिहार

बिहार जातिगत जनगणना कराने वाला पहला राज्य बना, आंकड़े जारी, अत्यंत पिछड़े और पिछड़े 63, 13 फीसदी, यादव सबसे ज्यादा, हिंदू घटे मुस्लिम बड़े

Vivek Kumar Singh, Additional Chief Secretary, Bihar
Vivek Kumar Singh, Additional Chief Secretary, Bihar

पटना/ देश में बिहार जातिगत जनगणना कराने वाला पहला राज्य बन गया है गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को जातिगत जनगणना के आंकड़े सरकार ने घोषित कर दिए है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विवेक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार की कुल जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 91 हजार 310 है जिसके आधार पर की गई जातिगत जनगणना में अति पिछड़ों की तादाद 36.01 फीसदी पिछड़े वर्ग 17.12 फीसदी अनुसूचित जाति 19.65 फीसदी अनुसूचित जनजाति 1.68 फीसदी है जबकि अनारक्षित अर्थात सामान्य वर्ग 15 .52 फीसदी है। बिहार में एक जातिवर्ग में यादव सबसे अधिक 14.26 फीसदी है। उन्होंने बताया कि बिहार में की गई इस जातिगत जनगणना में 2 करोड़ 83 लाख 44 हजार परिवार शामिल है।

हिंदू घटे मुस्लिम बड़े …

जातिगत जनगणना के जो आंकड़े सरकार ने प्रस्तुत किए इसके मुताबिक कुल आबादी में 82 फीसदी हिंदू और 17.7 फीसदी मुस्लिम है जबकि 2011 की जनगणना की अपेक्षा हिंदू आबादी (82.7% थी ) घटी है जबकि मुस्लिम आबादी (16.9% थी) बड़ी है।

किस जाति की कितनी आबादी …

यादव सबसे अधिक 14.26 फीसदी, जबकि रविदास 5.2 फीसदी,कोईरी 4.2 फीसदी, ब्राह्मण 3.65 फीसदी राजपूत 3.45 फीसदी, मुसहर 3.08 फीसदी, भूमिहार 2.86 फीसदी, कुर्मी 2.8 फीसदी, मल्लाह 2.60 फीसदी, बनिया 2.31 फीसदी कायस्थ 0.60 फीसदी है।

किस धर्म की कितनी आबादी …

हिंदू 81.99 फीसदी, भूमिहार 17.7 फीसदी, ईसाई 0.057 फीसदी, सिंख 0.011 फीसदी बौद्ध 0.085 फीसदी, जैन 0.009 फीसदी, अन्य 0.127 फीसदी और जिनका कोई धर्म नहीं उनकी 0.0016 फीसदी आबादी बिहार में है।

जनसंख्या वितरण …

बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है जिसमें से 12 करोड़ 53 लाख 53 हजार 288 लोग बिहार में और 53 लाख 72 हजार 22 लोग बाहर रहते है जिसमें 6 करोड़ 41 लाख 31 हजार 990 पुरुष है और 6 करोड़ 11 लाख 38 हजार 460 हजार महिलाएं है जबकि बिहार में 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या 953 है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!